
पीएचडी एडमिशन में धांधली का आरोप
जयपुर, 19 जुलाई
राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) के मनोविज्ञान विभाग (psychology department) में पीएचडी की सीटों के आवंटन (Allotment of PhD seats) को लेकर चल रहा विवाद समाप्त नहीं हो रहा। इस मामले को लेकर जहां कुछ छात्र कोर्ट पहुंच गए हैं तो कुछ ने सोमवार को राजस्थान विश्वविद्यालय में पूर्व विभागाध्यक्ष पर पैसे लेकर पीएचडी की सीट बेचने का आरोप लगाया और प्रदर्शन किया। इन छात्रों का कहना था कि जिस छात्रा को मेरिट के आधार पर पीएचडी में एडमिशन मिलना चाहिए था उसे एडमिशन नहीं दिया गया। और तो और शिकायत के बाद भी पिछले दो साल से पूर्व विभागाध्यक्ष पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया। सोमवार को आंदोलनरत छात्रों का कहना था कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए जरूरी है कि विवि प्रशासन एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाए जिसमें संबंधित विभाग का एक भी सदस्य शाामिल नहीं हो। छात्रों का कहना था कि यदि उनकी मांग पर सुनवाई हीं हुई तो वह आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
Published on:
19 Jul 2021 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
