27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रेडिट सोसायटी के साथ सीईओ की जानकारी भी पोर्टल पर होगी अपडेट

कोऑपरेटिव मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल: सहकारी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया- जमा पूंजी ठगने वाली क्रेडिट सोसायटियों के खिलाफ अब हुआ विभाग सक्रिय

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Abrar Ahmad

Oct 24, 2019

illustration image

illustration image

जयपुर. सहकारी विभाग से नजर बचा कर लोगों की जमा पूंजी ठगने वाली क्रेडिट सोसायटियों के खिलाफ अब विभाग सक्रिय हुआ है। सभी जिलों के डिप्टी रजिस्ट्रार को एक-एक सोसायटी की हर जानकारी के साथ उसके सीईओ का बायोडाटा भी तैयार करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के इस डाटा को ऑनलाइन करने के लिए विभाग ने बुधवार को प्रदेश के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी। इस ट्रेनिंग में पोर्टल पर पीडि़तों की शिकायत को संधारित करना भी सिखाया गया। प्रदेश की सभी सक्रिय व निष्क्रिय सोसायटियों की जानकारी कोऑपरेटिव मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर एकत्र की जा रही है। इसके लिए सहकार भवन में बुधवार को बैठक बुलाई गई। इस बैठक में सभी सहायक रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार व खंडीय रजिस्ट्रार बुलाए गए थे। इन अधिकारियों को बताया गया कि सोसायटियों का डाटा कैसे फीड करना है। मुख्यालय ने स्पष्ट किया कि अब तक पंजीयन की गई सभी क्रेडिट सोसायटियों की जानकारी पोर्टल पर आवश्यक रूप से अपलोड करनी है। ऐसा नहीं होने पर सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

यह जानकारी जुटाई जाएगी
-सोसायटी की सभी लेनदारी व देनदारी

-परिसम्पत्तियां
-आर्थिक ढांचा

-सोसायटी ने जमा पूंजी को कहां निवेश किया
-निवेशकों से लिया पैसा किस बैंक खाते में जमा कराया

-सोसायटी के सीइओ से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी
पीडि़तों को शिकायत के साथ देनी यह जानकारी

-किस सोसायटी में रकम जमा कराई

-रकम किस माध्यम से जमा कराई (सेविंग अकाउंट, एफडी या अन्य)

- किस दिनांक को रुपए जमा कराए

-एफडी है तो उसके परिपक्व होने का समय व बताई गई राशि

-निवेश से सम्बंधित कागजात

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग