
illustration image
जयपुर. सहकारी विभाग से नजर बचा कर लोगों की जमा पूंजी ठगने वाली क्रेडिट सोसायटियों के खिलाफ अब विभाग सक्रिय हुआ है। सभी जिलों के डिप्टी रजिस्ट्रार को एक-एक सोसायटी की हर जानकारी के साथ उसके सीईओ का बायोडाटा भी तैयार करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के इस डाटा को ऑनलाइन करने के लिए विभाग ने बुधवार को प्रदेश के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी। इस ट्रेनिंग में पोर्टल पर पीडि़तों की शिकायत को संधारित करना भी सिखाया गया। प्रदेश की सभी सक्रिय व निष्क्रिय सोसायटियों की जानकारी कोऑपरेटिव मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर एकत्र की जा रही है। इसके लिए सहकार भवन में बुधवार को बैठक बुलाई गई। इस बैठक में सभी सहायक रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार व खंडीय रजिस्ट्रार बुलाए गए थे। इन अधिकारियों को बताया गया कि सोसायटियों का डाटा कैसे फीड करना है। मुख्यालय ने स्पष्ट किया कि अब तक पंजीयन की गई सभी क्रेडिट सोसायटियों की जानकारी पोर्टल पर आवश्यक रूप से अपलोड करनी है। ऐसा नहीं होने पर सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
यह जानकारी जुटाई जाएगी
-सोसायटी की सभी लेनदारी व देनदारी
-परिसम्पत्तियां
-आर्थिक ढांचा
-सोसायटी ने जमा पूंजी को कहां निवेश किया
-निवेशकों से लिया पैसा किस बैंक खाते में जमा कराया
-सोसायटी के सीइओ से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी
पीडि़तों को शिकायत के साथ देनी यह जानकारी
-किस सोसायटी में रकम जमा कराई
-रकम किस माध्यम से जमा कराई (सेविंग अकाउंट, एफडी या अन्य)
- किस दिनांक को रुपए जमा कराए
-एफडी है तो उसके परिपक्व होने का समय व बताई गई राशि
-निवेश से सम्बंधित कागजात
Published on:
24 Oct 2019 12:39 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
