
Drinking water crisis deepens in Khimlasa
अलवर.
पेयजल संकट से त्रस्त अलवर शहर के शिवाजी पार्क इलाके के लोगों ने शनिवार सुबह शिवाजी पार्क टैम्पो स्टैण्ड के समीप रोड जाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने जलदाय विभाग के एक्सईएन और जेईएन से हाथापाई कर दी तथा उनके ऊपर मिट्टी फेंक दी। पुलिस अधिकारियों ने मामले को शांत कराया। लोगों ने बताया कि कई महीनों से उनके क्षेत्र में पानी का संकट है। शनिवार को पेयजल सप्लाई का नम्बर था, लेकिन पानी नहीं आया। जिससे गुस्साए क्षेत्र के महिला-पुरुष टैम्पो स्टैण्ड के समीप पहुंचे और रोड जाम कर दिया। सूचना मिलने पर एक्सईएन जेपी मीणा और जेईएन हरिओम वहां पहुंचे तो भीड़ में से किसी ने उनके ऊपर मिट्टी फेंक दी। इसके बाद लोग एक्सईएन और जेईएन को पेयजल समस्या दिखाने के लिए कॉलोनी में ले गए। वहां गुस्साए लोगों ने उन्हें घेर लिया। लोगों का आक्रोश देखते हुए अधिकारी वहां से जाने लगे। इतने में एक महिला ने एक्सईएन को रोकना चाहा तो उन्होंने महिला का हाथ झटक दिया।
मिट्टी फेंकने वाले को लाओ, वरना पानी नहीं आएगा
टूल डाउन हड़ताल की चेतावनी
हंगामे के दौरान एक्सईएन मीणा लोगों से कह रहे थे कि पहले उनके ऊपर मिट्टी फेंकने वाले को सामने लाओ वरना पानी नहीं आएगा। महिलाएं हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगती रहीं, लेकिन वह इसी बात पर अड़े रहे।
प्रांतीय नल मजदूर यूनियन (इंटक) ने अधिकारियों के साथ हुई धक्का-मुक्की और मिट्टी फेंकने की घटना की निंदा की है। यूनियन के जिलाध्यक्ष ने कहा कि अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की करना और मिट्टी फेंकना अशोभनीय घटना है। अगर भविष्य में ऐसी घटना की गई तो कर्मचारियों द्वारा टूल डाउन हड़ताल की जाएगी।
पानी की समस्या को लेकर शनिवार सुबह शिवाजी पार्क क्षेत्र के लोगों ने टैम्पो स्टैण्ड के समीप जाम लगा दिया था। इस दौरान भीड़ में से किसी ने मिट्टी फेंक दी थी। समझाइश कर मामले को शांत करा दिया गया था। इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है। -मालीराम, थानाधिकारी, शिवाजी पार्क, अलवर
Published on:
08 May 2022 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
