21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान का ये कस्बा बना तहसील, लोगों में खुशी की लहर

New Tehsil In Rajasthan: राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर अलवर जिले की तहसील राजगढ़ का पुनर्गठन करते हुए उपतहसील टहला को तहसील में क्रमोन्नत किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
gehlot01_1.jpg

जयपुर। राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर अलवर जिले की तहसील राजगढ़ का पुनर्गठन करते हुए उपतहसील टहला को तहसील में क्रमोन्नत किया गया है। अधिसूचना के अनुसार क्रमोन्नत तहसील टहला के कार्यक्षेत्र में 4 भू- अभिलेख निरीक्षक वृत टहला, खोह, गोलाकाबास तथा तालाब को सम्मिलित किया गया है, जिनमें कुल 16 पटवार मण्डल शामिल हैं।

अधिसूचना के अनुसार टहला भू- अभिलेख निरीक्षक वृत में टहला, राजोर, मल्लाना तथा तिलवाड़ पटवार मण्डल, खोह में खोह, टोडाजयसिंहपुरा, धीरोड़ा तथा बलदेवगढ़ पटवार मण्डल, गोलाकाबास में गोला का बास, बिरकड़ी, श्यालूता तथा दामोदर का बास पटवार मण्डल तथा तालाब भू- अभिलेख निरीक्षक वृत में तालाब, लोसल, कुण्डला तथा श्री चन्दपुरा पटवार मण्डलों को सम्मिलित किया गया है। इन पटवार मण्डलों का कुल क्षेत्रफल 31 हजार 900.71 हैक्टेयर है।

इसी प्रकार पुनर्गठित तहसील राजगढ़ के कार्यक्षेत्र में 5 भू- अभिलेख निरीक्षक वृत राजगढ़, नीमला, राजपुरबड़ा, थाना तथा ढिगावड़ा को सम्मिलित किया गया है, जिनमें कुल 19 पटवार मण्डल शामिल हैं। राजगढ़ भू-अभिलेख निरीक्षक वृत में राजगढ़ ए, राजगढ़ बी, कारोठ तथा अलेई पटवार मंडल शामिल हैं।

नीमला भू- अभिलेख निरीक्षक वृत में नीमला, सूरेर तथा मोतीवाड़ा पटवार मण्डल, राजपुरबड़ा में राजपुरबड़ा, सकट, नांथलवाड़ा तथा बीघोता पटवार मण्डल, थाना में थाना, धमरेड, दुब्बी तथा नया गांवबौलका पटवार मण्डल व ढिगावड़ा में ढिगावडा, पलवा, फिरोजपुर जागीर तथा भजेडा पटवार मण्डलों को सम्मिलित किया गया है। इन पटवार मण्डलों का कुल क्षेत्रफल 24 हजार 95.31 हैक्टेयर है। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम, 1956 की धारा 15 एवं 16 के प्रावधानों मे प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अलवर जिले की तहसील राजगढ़ का पुनर्गठन तथा उपतहसील टहला को तहसील में क्रमोन्नत किया गया है।