scriptAmagarh Galta Cm Ashok Gehlot Meena Ramkesh KIrodi Lal Meena Jaipur | रामकेश मीणा के बयान पर बोले किरोड़ी, मीणा समाज को देश में बदनाम करवा दिया | Patrika News

रामकेश मीणा के बयान पर बोले किरोड़ी, मीणा समाज को देश में बदनाम करवा दिया

locationजयपुरPublished: Jul 29, 2021 06:32:08 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

गलता की पहाड़ियों पर स्थित आमागढ़ किले में भगवा ध्वज को हटाने और मूर्तियों की तोड़फोड़ का मामला अब भी शांत नहीं हो पाया है। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गुरुवार को आमागढ़ मामले के दोषियों पर कार्रवाई सहित विभिन्न मांगों को लेकर सचिवालय में धरना दिया और आदिवासी मीणा संघ के पदाधिकारियों के साथ मुख्य सचिव को

रामकेश मीणा के बयान पर बोले किरोड़ी, मीणा समाज को देश में बदनाम करवा दिया
रामकेश मीणा के बयान पर बोले किरोड़ी, मीणा समाज को देश में बदनाम करवा दिया
जयपुर।

गलता की पहाड़ियों पर स्थित आमागढ़ किले में भगवा ध्वज को हटाने और मूर्तियों की तोड़फोड़ का मामला अब भी शांत नहीं हो पाया है। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गुरुवार को आमागढ़ मामले के दोषियों पर कार्रवाई सहित विभिन्न मांगों को लेकर सचिवालय में धरना दिया और आदिवासी मीणा संघ के पदाधिकारियों के साथ मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने रामकेश मीणा के हिन्दू नहीं होने के बयान पर जुबानी हमला बोलते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.