
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की गोविंद विहार आवासीय योजना में इन दिनों प्लॉट खरीदने का गजब का क्रेज देखने को मिला है। इस आवासीय योजना में मात्र 202 प्लॉट के लिए शुक्रवार सुबह दस बजे तक एक लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं। शुक्रवार को ही आवेदन करने की अंतिम तिथि है। गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी बीस फरवरी को निकाली जाएगी। जेडीए की ओर से इन दिनों तीन आवासीय योजना के लिए आवेदन फॉर्म लिए जा रहे हैं। इन तीन आवासीय योजना में सबसे अधिक क्रेज गोविंद विहार योजना में देखने को मिला है।
जेडीए ने गोविंद विहार, अटल विहार व पटेल नगर आवासीय योजना के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें गोविंद विहार व अटल विहार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि सात फरवरी रखी गई है। जबकि पटेल नगर आवासीय योजना की अंतिम तिथि 13 फरवरी है।
जेडीए की तीनों योजनाओं की बात की जाए तो शुक्रवार सुबह दस बजे तक एक लाख 88 हजार आवेदन आ चुके हैं। वहीं गोविंद विहार में एक प्लॉट के लिए अब तक औसत 505 आवेदकों ने आवेदन किया है।
अब तक आए आवेदन-102207
कुल भूखंड-202
आवेदन की अंतिम तिथि-7 फरवरी
लॉटरी तिथि-20 फरवरी
अब तक आए आवेदन-63845
कुल भूखंड-284
आवेदन की अंतिम तिथि-7 फरवरी
लॉटरी की तिथि-14 फरवरी
अब तक आए आवेदन-22261
भूखण्डों की संख्या-270
अंतिम तिथि-13 फरवरी
लॉटरी तिथि-24 फरवरी
(विशेष नोट-आवेदनों की संख्या के आंकड़े शुक्रवार सुबह दस बजे तक के हैं। )
Updated on:
07 Feb 2025 12:06 pm
Published on:
07 Feb 2025 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
