
अमेजॉन की जनवरी में होगी भारी सेल
जयपुर. ऑनलाइन शॉङ्क्षपग का मार्केट लगातार डवलप हो रहा है। लोगों के बीच बढ़ती ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज को देखते हुए अब ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म भी लोगों को लुभाने के लिए लगातार कोशिश करती रहती है। अब ऐसी ही सूचना मिली है कि आने वाले दिनों में सोशल प्लेटफॉर्म पर एमेजॉन एक खास सेल लेकर आ रहा है। अमेजॉन की इस सेल का नाम ग्रेट इंडियन सेल रखा है। अमेजॉन की ग्रेट इंडियन सेल 19 से 22 जनवरी तक चलेगी। वहींए अमेजॉन के प्राइम मेंबर्स 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे से सेल में हिस्सा ले सकेंगे। इस सेल में स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन एंड ब्यूटी, होम एंड किचन और लॉर्ज एप्लांयसेज समेत कई प्रॉडक्ट्स पर शानदार डील मिलेगी। खास बात यह है कि इस सेल में लोगों को स्मार्टफोन्स पर खास डील्स मिल सकती है। एक्सपट्र्स की मानें, तो इस सेल में उन्हें बड़े डिस्काउंट मिलने की पूरी संभावना है। सेल के दौरान एसबीआई क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। यहां टॉप ब्रैंड्स पर एक्सचेंज ऑफर्स के तहत 16,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। वहीं 69 रुपये की शुरुआती कीमत पर मोबाइल अक्सेसरीज मिलेंगी। यह बताया जा रहा है कि इस सेल में लोगों को ४० परसेंट की छूट दी जा रही है। ऐसे में यह सेल उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो ऑनलाइन शॉङ्क्षपग को लेकर क्रेजी है। अमेजॉन की सेल में लैपटॉप खरीदने पर 35,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। वहींए कैमरे लेने पर 10,000 रुपये की छूट मिलेगी। सेल में आप 299 रुपये की शुरुआती कीमत पर हेडफोन्स और स्पीकर खरीद सकते हैं। इसके अलावा फिटनेस बैंड्स और स्मार्टवॉच पर 60 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा। ग्रेट इंडियन सेल में होम एंड किचन प्रॉडक्ट्स पर 80 फीसदी तक की छूट मिलेगी। किचन एंड डाइनिंग पर 75 फीसदी तक की छूट मिलेगी। वहीं फर्नीचर पर 70 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा। सेल में क्लोदिंग पर 80 फीसदी तक की छूट मिलेगी। जबकि फुटवियर 80 फीसदी सस्ते मिलेंगे। सेल में टीवी ऐंड अप्लायंसेज पर 60 फीसदी तक की छूट मिलेगी। स्मार्ट एचडी टेलिविजंस पर 60 फीसदी तक की छूट मिलेगी। वहीं 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन खरीद सकेंगे। अमेजॉन की सेल में इको, फायर टीवी और किंडल पर 45 फीसदी तक की छूट मिलेगी। फायर टीवी स्टिक पर 1200 रुपये तक की छूट मिलेगी। वहीं इको और अलेक्सा डिवाइसेज पर 45 फीसदी तक की छूट आप पा सकते हैं। किंडल ई-रीडर्स पर 3,०00 रुपये तक की छूट मिलेगी। ऐसे में जो लोग बुक लवर हैं, उन लोगों के लिए काफी फायदा है।
Published on:
12 Jan 2020 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
