amber jaipur आमेर स्थित रैगर मोहल्ला के पास पहाड़ी पर बुधवार सुबह एक महिला का शव मिलने से दहशत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और एफएसएल fslटीम ने मौका मुआयना कर बताया कि महिला की हत्या unknown woman murder case दूसरी जगह कर शव यहां छिपाने के लिए पटका गया। हत्यारों ने केमिकल से महिला का चेहरा भी जला दिया। प्राथमिक जांच में महिला पहनावे व हुलिए से मजदूर परिवार से लगती है। पुलिस पहचान के लिए आमेर व जयपुर सहित अन्य जिलों से गुमशुदा महिलाओं की जानकारी जुटा रही है। एफएसएल टीम ने शव तीन चार दिन पुराना होने की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि उसकी हत्या कैसे की गई। पुलिस हत्यारों की तलाश में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। आमेर थाने के एसएचओ नंदलाल जाट ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे रैगर मोहल्ला निवासी एक युवक शौच के लिए पहाड़ी पर गया था। उक्त युवक ने पहाड़ी पर झाडिय़ों में महिला का शव देखकर पुलिस को सूचना दी। एसएचओ नंदलाल ने बताया कि क्षेत्र में रहकर मजदूरी करने वाले लोगों से भी महिला की पहचान के लिए संपर्क किया जा रहा है। महिला की पहचान होने पर हत्या के कारणों का पता चल सकेगा।