
Jaipur Gas Tanker Explosion: राजावास। जयपुर चौमूं राजमार्ग पर राजावास पुलिया के पास ईडन गार्डन के सामने भांकरोटा हादसे का शिकार हुए एक जने के शव को लेकर जा रही 108 एंबुलेंस और एक कार में भिड़ंत हो गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। इसे लेकर कार चालक व एंबुलेंसकर्मी में विवाद हो गया।
कार चालक ने एम्बुलेंस की चाबी निकाल ली। इसकी सूचना पर पहुंची हरमाड़ा पुलिस ने कार चालक से समझाइश की, लेकिन वह नहीं माना। बाद में उसे पुलिस ने पुलिस वाहन में बैठाया तो वह शांत हो गया। इसके बाद मामला सुलझ गया।
टोलकर्मी अनिल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को एलपीजी टैंकर हादसे में महरौली निवासी राजूराम बबेरवाल का शव 108 एंबुलेंस से उसके घर जा रहा था। एंबुलेंस के आगे एक कार चल रही थी, जैसे ही कार ने अचानक से ब्रेक लगाए तो 108 एंबुलेंस अनियंत्रित होकर कार में जा घुसी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।
इससे गुस्साए कार चालक ने एम्बुलेंस चालक पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए एंबुलेंस के सामने ही गाड़ी को रोक कर एंबुलेंस की चाबी निकाल ली और चालक से मारपीट पर उतारू हो गया। वहीं एम्बुलेंस चालक का कहना था कि कार चालक फोन पर बात कर रहा था, जिससे उसने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे हादसा हुआ। मौके पर काफी लोग एकत्रित हो गए।
जाम लग गया। टोलकर्मियों एवं हरमाड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार चालक को समझा-बुझाकर रवाना किया। वहीं दुर्घटना के बाद 108 एंबुलेंस खराब हो गई, जहां दूसरी 108 एंबुलेंस बुलाकर शव को रवाना किया।
यह वीडियो देखें
Published on:
22 Dec 2024 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
