
जयपुर में एंबुलेंस ड्राइवर निकला चोर, पुलिस को छकाता रहा और करता रहा वारदातें..
जयपुर। राजधानी जयपुर में चोरी के मामले में एक एंबुलेंस ड्राइवर को गिेरफ्तार किया गया है। वैशाली नगर थाना पुलिस ने एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है।जो एम्बुलेंस की आड में नकबजनी की वारदात करता है। आरोपित के पास से पुलिस ने चोरी माल सहित वारदात में प्रयुक्त एम्बुलेंस भी जब्त की गई है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी वारदात करने के बाद चोरी का माल एम्बुलेंस में रखकर फरार हो जाता था। एम्बुलेंस होने के कारण पुलिस उस पर शक नहीं कर पाती थी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : जयपुर में चुराई कार व बाइकें, पुलिस ने ऐसे दबोचा..
पुलिस उपायुक्त जयपुर(पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि वैशाली नगर थाना पुलिस ने एम्बुलेंस की आड में नकबजनी की वारदात करने वाले शातिर नकबजन बलवेन्द्र सिंह(38) निवासी पिलवा जिला नागौर खानाबदोश एसएमएस अस्पताल जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के पास से पुलिस ने चोरी माल सहित वारदात में प्रयुक्त एम्बुलेंस भी जब्त की गई है।
आरोपित के खिलाफ जयपुर शहर के आधा दर्जन से अधिक थानों में नकबजनी के मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शातिर नकबजन है जो एसएमएस अस्पताल के बाहर कभी-कभार एम्बुलेंस चलाता है और रात्रि में एम्बुलेंस लेकर चोरी की वारदात करता है। आरोपित एम्बुलेंस को दूध की डेयरियों के पास खड़ी कर एम्बुलेंस की आड में उनका ताला तोड कर सामान चोरी करता है। ताकि रात्रि में एम्बुलेंस पर कोई शक नहीं करें। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
Published on:
07 Jan 2023 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
