
अमित शाह के स्वागत का रूट तय, लोक नृत्य के साथ बजाएंगे नगाडे
जयपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 5 दिसम्बर को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर प्रदेश भाजपा से लेकर जयपुर शहर संगठन पूरी तरह जुटा हुआ है। इसके लिए रूट चार्ट और स्वागत प्वाइंट को फाइनल कर दिया गया है। एयरपोर्ट से सीतापुरा जेईसीसी तक के रूट को नौ हिस्सों में बांटा गया है। एयरपोर्ट से जवाहर सर्किल रोड तक ही नौ जगह स्वागत होगा। इसके बाद जेईसीसी तक आठ जगह स्वागत किया जाएगा। हर जगह अलग—अलग मोर्चा की जिम्मेदारी तय की गई है। हालांकि, इस पूरी व्यवस्था में कोविड प्रोटोकॉल के लिए किसी तरह की व्यवस्था पर फोकस नहीं किया गया। जबकि, प्रदेश सहित देशभर में कोरोना केस बढ़ रहे हैं।
लोक नृत्य के साथ बजाएंगे नगाडे
-एयरपोर्ट मुख्य गेट के बाहर— पुष्प वर्षा, हाथों में बड़े झण्डे लिए कार्यकर्ता रहेंगे
-एयरपोर्ट के बाहरी गेट पर— श्वस्ती वाचन, शंख वादन
-एयरपोर्ट के बाहर बस स्टेण्ड— पुष्प वर्षा, घूमर नृत्य, केसरिया साफा लगाए 100 महिलाएं स्वागत करेंगी
-जवाहर सर्किल रोड— ब्रज का प्रसिदृध दंगल, बाड़मेर—जैसलमेर का लोक नृत्य
-स्टेट हैंगर चौराहा— आदिवासी आंचल का गैर नृत्य
-जवाहर सर्किल रोड— पुष्प वर्षा, कालबेलिया नृत्य, कच्ची घोडी नृत्य
-ईपी गेट से टोंक रोड— साफे में कार्यकर्ता, पदाधिकारी पुष्प वर्षा करेंगे
-तारों की कूंट, पिंजरापोल गौशाला के सामने,हल्दीघाटी मार्ग का कॉर्नर, कुंभा मार्ग बस स्टेण्ड, इंडिया गेट, जेईसीसी मोड— पुष्प वर्षा
-जेईसीसी गेट नं. 1 पर— पुष्कर के नगाडे बजाएंगे
(इसके लिए सभी दस विधानसभा क्षेत्र, जयपुर शहर व देहात, प्रदेश भाजपा ओबीसी, अल्पसंख्यक, एससी, एसटी, किसान, युवा, महिला मोर्चा की जिम्मेदारी तय की है)
कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल दिया न्योता
जयपुर शहर संगठन की ओर से गुरुवार को चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान मंदिर से सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर तक रैली निकाली। इस दौरान व्यापारियों और अन्य लोगों को अमित शाह के स्वागत रूट पर आकर अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया। हालांकि, इस रैली में अपेक्षित कार्यकर्ताओं की संख्या नहीं जुट पाई। इस बीच कार्यकर्ता मुख्य सड़क से गुजरे तो वहां जाम की स्थिति जरूर बन गई।
हुआ प्रजेंटशन
शाह के स्वागत-सत्कार से जुड़ी तैयारियों को लेकर प्रदेश कार्यालय में प्रजेंटेशन हुआ। संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर और प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने फीडबैक लिया। श्रवण सिंह बगड़ी ने प्लानिंग बताई।
Published on:
02 Dec 2021 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
