
यहां होने जा रहा है अमित शाह का कार्यक्रम, भाजपा ने तय किया स्थान
जयपुर।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 और 5 दिसंबर को राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। शाह 5 दिसंबर को जयपुर में प्रदेश कार्यसमिति और जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाह के कार्यक्रम के लिए भाजपा ने जगह तय कर ली है। अब दोनों कार्यक्रम एक ही जगह पर किए जाएंगे।
भाजपा ने सीतापुरा में जेईसीआरसी कन्वेंशन सेंटर को शाह के कार्यक्रम के लिए बुक किया है। पहले कार्यसमिति की बैठक के लिए बिड़ला मंदिर तय किया गया था। वहीं जनप्रतिनिधि सम्मेलन के लिए सूरज मैदान को देखा गया था। लेकिन जनप्रतिनिधि सम्मेलन में 10 हजार लोगों का लक्ष्य रखा गया है, इस वजह से जेईसीआरसी कन्वेंशन सेंटर को दोनों कार्यक्रमों के लिए तय किया गया है।
एयरपोर्ट से निकलेगा रोड शो
इन दोनों कार्यक्रमों से पहले अमित शाह का रोड शो निकाला जाएगा। शाह एक ओपन गाड़ी में सवार होंगे और पूरे रास्ते कार्यकर्ताओं व लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे। इसके बाद वो सीतापुरा पहुंचेंगे। शाह पहले प्रदेश भाजपा कार्यसमिति बैठक के समापन सत्र और उसके कुछ देर बाद भाजपा जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
Published on:
29 Nov 2021 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
