31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह आज राजस्थान दौरे पर, महामृत्युंजय महायज्ञ की पूर्णाहुति में होंगे शामिल

Amit Shah Kotputli Visit : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज राजस्थान दौरे पर है। वह कोटपूतली के बावड़ी गांव में बालनाथ आश्रम में आयोजित रुद्र महामृत्युंजय महायज्ञ की पूर्णाहुति में शामिल होंगे।

2 min read
Google source verification
Amit Shah Rajasthan visit Today Mahamrityunjay Mahayagya Completion Participate in Kotputli Bawdi Gaon

Amit Shah Kotputli Visit : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। वे रविवार को पावटा के पास बावड़ी में बाबा बालनाथ आश्रम में बाबा बस्ती नाथ महाराज के सान्निध्य में आयोजित वर्ष पर्यन्त महामृत्युंजय रूद्र महायज्ञ का समापन समारोह में आएंगे। अमित शाह के साथ केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान अमित शाह सबसे पहले बालनाथ समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित करेंगे। इसके बाद महायज्ञ की पूर्णाहुति में शामिल होंगे। अमित शाह का सम्बोधन भी होगा। अमित शाह पहले जयपुर आएंगे और हेलीकॉप्टर से पावटा के लिए उड़ान भरेंगे। जानकारी के अनुसार शाम करीब 4 बजे कार्यक्रम स्थल से वापस जयपुर के लिए रवाना होंगे।

15 दिनों से चल रही है तैयारियों

नेशनल हाईवे-48 बाबा बालनाथ आश्रम बावड़ी में बाबा बस्ती नाथ महाराज के सान्निध्य में सिद्ध योगी अवधूत बाबा बालनाथ जीवंत समाधिस्थल व तपोस्थली पर आयोजित वर्ष पर्यन्त महामृत्युंजय रुद्र महायज्ञ का समापन होगा। कार्यक्रम में कई नेता शिरकत करेंगे। पिछले 15 दिनों से तैयारियों चल रही है।

अमित शाह व सीएम भजनलाल आश्रम में कार से पहुंचेंगे

लाडाकाबास में दो हेलीपेड तैयार किए हैं। बालनाथ आश्रम से 4 किमी दूर गृहमंत्री अमित शाह व सीएम भजनलाल का हेलीकॉप्टर उतरेगा। वहां से कार द्वारा अमित शाह व सीएम भजनलाल आश्रम में पहुंचेंगे। नेशनल हाईवे 48 के बीच बनी बाबा बालनाथ की समाधि पर पुष्प अर्पित कर पूर्णाहुति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां देंगे।

यह भी पढ़ें :खाद्य सुरक्षा योजना में आया अपडेट, सीएम भजनलाल ने दी राजस्थान के सभी जिला कलक्टरों को नई पॉवर

डेढ़ लाख लोगों के लिए प्रसादी तैयार

समापन समारोह में आयोजित होने वाले भंडारे को लेकर डेढ़ लाख लोगों के लिए प्रसादी तैयार की जा रही है। पिछले तीन दिनों से सैकड़ों हलवाई प्रसादी बनाने में लगे हैं। प्रसादी को ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद टैंट तक पहुंचाया जाएगा।

यह भी पढ़ें :लॉरेंस गैंग के गुर्गें आदित्य जैन को एक गलती पड़ी भारी, ऐसे AGTF के जाल में फंसा ‘टोनी’