
राजस्थान में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को शक्ति केन्द्र प्रमुखों के सम्मेलन से पहले एक निजी होटल में चार लोकसभा क्षेत्रों की संयुक्त कोर कमेटी की बैठक में जीत की रणनीति बताई। करीब एक घंटे तक जोधपुर, पाली, जालोर- सिरोही व बाड़मेर-जैसलमेर के प्रमुख नेताओं की बैठक ली।
शाह ने कई नेताओं से सवाल-जवाब भी किए। उनके क्षेत्र में बूथ अध्यक्ष व पन्ना प्रमुख बनाने का अपडेट भी लिया। उनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, चारों लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी व प्रमुख जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
1. छोटे-छोटे समूहों में काम करो: शाह ने नसीहत दी कि सभी को छोटे-छोटे समूहों में काम करना है। अलग-अलग वर्ग के 10 से 20 लोगों के समूहों के साथ बैठो और भाजपा सरकार के काम बताओ।
2. तीन-चार शक्ति केन्द्रों को सम्मिलित करो शाह ने कहा कि 3 से 4 शक्ति केन्द्रों को मिलाकर काम करो। आपस में सामंजस्य होगा और काम करने के लिए एक-दूसरे से ऊर्जा भी मिलेगी। एक नया समूह भी तैयार होगा।
3. बचे हुए पन्ना प्रमुख बनाओ हर बूथ और उसमें भी मतदाता के नाम वाले एक-एक पन्ना का प्रमुख बनाना है। जो भी पन्ना प्रमुख बचे हुए हैं। उनकी नियुक्ति जल्द करने के निर्देश दिए। इसे 7 दिन में ही पूरा करने का टारगेट दिया है।
4. मंत्री हो या कार्यकर्ता तीन घरों से वोट डलवाएं बूथ स्तर के हर कार्यकर्ता से लेकर विधायक-सांसद या मंत्री तक सभी को अपने घर के साथ ही पड़ोस के तीन घरों के वोट डलवाने हैं। इसके लिए व्यक्तिगत टारगेट दिए हैं।
5. 10 फोन करने हैं प्रमुख कार्यकर्ताओं को टारगेट दिए कि 10 फोन करने हैं ये राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में किए जा सकते हैं और प्रदेश के बाहर भी।
6. सवाल-जवाब में सुझाव लिए शाह ने कई नेताओं से अब तक उनके क्षेत्र में चुनाव को लेकर दिए गए टारगेट अचीवमेंट के बारे में पूछा। इसमें बूथ स्तर कमेटियां बनाने व पन्ना प्रमुख बनाने के कामकाज की व्यक्तिगत समीक्षा हुई। इसके साथ ही सुझाव भी लिए गए।
यह भी पढ़ें : रविंद्र सिंह से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी, जानें भाटी के पास कितनी संपत्ति...?
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार शाम दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से भेंट की। प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर क्लीन स्वीप को लेकर दोनों के बीच मंथन हुआ। शाह ने कमजोर कड़ियों को दूर करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से भी भेंट की।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस इन सीटों पर मजबूत, किसी का कमजोर तो कोई दल मजबूत सीटों पर कर रहा फोकस
Updated on:
02 Apr 2024 08:22 am
Published on:
02 Apr 2024 08:18 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
