
Rajasthan election 2023 : डीडवाना-कुचामन जिले के परबतसर शहर में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। शाह जब रथ में सवार होकर शहर की सड़क से सभा स्थल जा रहे थे, इस दौरान बिजली के तार रथ से टकरा गए और चिनगारियां उछली, इसके बाद तार टूट गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया।
गृह मंत्री मंगलवार को डीडवाना कुचामन जिले के नावां, मकराना व परबतसर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबो धित करने के लिए आए थे। दोपहर में कुचामन में सभा को संबो धित करने के बाद वे मकराना गए तथा मकराना में सभा को संबो धित करने के बाद वे रथ से परबतसर पहुंचे। परबतसर शहर के सांड चौक के पास से जब रथ गुजर रहा था, तब बिजली की एलटी लाइन का तार रथ को छू गया, जिससे चिनगारियां उछली और तार टूटकर नीचे गिर गया।
हालांकि रथ आगे बढ़ गया, लेकिन पीछे चल रही सुरक्षाकर्मियों की जीप वहीं रुक गई। जिसके बाद रथ भी रोक दिया गया। थोड़ी ही देर में पीछे चल रहा गाडि़यों का काफिला भी वहां पहुंच गया। इसके बाद गृह मंत्री शाह को रथ से उतार कर कार से सभा स्थल तक ले जाया गया। देर रात तक इस सम्बन्ध में कोई भी अ धिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था।
गहलोत पर साधा निशाना
वहीं, गृहमंत्री शाह ने कहा कि गहलोत ने वीर भूमि को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। देश में सबसे भ्रष्ट सरकार यदि कहीं रही है तो वो राजस्थान में रही है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने समग्र देश के लिए योजना बनाई, हर घर में नल से जल पहुंचाने की, लेकिन गहलोत जल जीवन मिशन के नाम पर 20 हजार करोड़ खा गए। लोगों के घर में पानी नहीं पहुंचने दिया। शाह ने कहा अब मैं आपको गारंटी देता हूं, कमल फूल की सरकार बना दीजिए, ढाई साल में राजस्थान के हर घर में नल से जल पहुंचाने का काम करेंगे। शाह ने लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा कि गहलोत लाल रंग देखकर भड़क जाते हैं।
गहलोत करते हैं तुष्टीकरण की राजनीति
शाह ने कहा कि गहलोत तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं। राज्य की एक दर्जन से अधिक घटनाओं को गिनाते हुए कहा कि सब जगह कौमी दंगे हुए हैं। उन्होंने सवाल किए कि उदयपुर में सरेआम कन्हैयालाल टेलर का सिर काट दिया, आपने क्या किया। आपने महावीर जयंती व रामनवमी पर प्रतिबंध लगा दिया। दूसरी ओर कोटा में पीएफआई की रैली निकाली गई। यह तो मोदी थे, जिन्होंने पीएफआई को बैन करके जेल में डाला।
Published on:
07 Nov 2023 08:14 pm
