
अमित शाह के जोधपुर दौरे का गजेंद्र शेखावत कनेक्शन, पूरी खबर पढ़ें
भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के लिए राजस्थान अहम होता जा रहा है। पार्टी के प्रथम पंक्ति के नेताओं के प्रदेश में हो रहे लगातार दौरे इस ओर साफ इशारा कर रहे हैं। अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। पार्टी के ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शाह हिस्सा लेंगे। राजस्थान की 53 फीसदी आबादी ओबीसी है। इस बड़े वोटबैंक को इस बैठक के जरिए संदेश दिया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में हो रही यह बैठक कई मायनों में अहम है। इस बैठक के जरिए गहलोत को उनके गढ़ में सीधी चुनौती दी जाएगी। लेकिन शाह के इस दौरे को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
गजेंद्र शेखावत इस समय प्रदेश के कद्दावर नेताओं में शुमार हैं। राजस्थान सरकार पर जब सियासी संकट आया, तब उनकी भूमिका को अहम माना गया था। इसके बाद से ही अमित शाह से उनकी नजदीकियां किसी से छुपी नहीं हैं। अब शाह का उनके संसदीय क्षेत्र जोधपुर में आना कई संदेश दे रहा है। भाजपा में मुख्यमंत्री पद के जितने चेहरे हैं, उनमें गजेंद्र शेखावत भी शामिल हैं। ये बात अलग है कि इस बार पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने जा रही है। फिर भी सीएम गहलोत के गढ़ और शेखावत के संसदीय क्षेत्र में अमित शाह का आना भविष्य में होने वाले सियासी उथल-पुथल की ओर इशारा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मंदिर निर्माण रुकवाया, एफआईआर दर्ज करवाई तो विधायक ने बोला आवासन मंडल कार्यालय पर धावा
तब शेखावत ही शाह के साथ रहे थे
पिछले साल दिसंबर में अमित शाह दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर आए थे। वे हेलिकॉप्टर के ज़रिए तनोट माता मंदिर पहुंचे और देवी मां के दर्शन किए थे। इस दौरे में उनके साथ गजेंद्र शेखावत रहे थे। तब भी शेखावत की सियासी ताकत का सभी को अंदाजा हो गया था। 10 को होने वाले उनके दौरे को लेकर भी गजेंद्र शेखावत सक्रिय नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने जोधपुर पहुंचकर दौरे की तैयारियों का जायजा लिया था।
Published on:
07 Sept 2022 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
