
जयपुर। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के एनुअल स्पोर्ट्स और कल्चरल फेस्ट ‘लक्ष्य 2024’ की सेलिब्रिटी नाइट में स्टूडेंट्स ने बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर एवं सिंगर अमित त्रिवेदी की लाइव परफॉर्मेंस पर जमकर एंजॉय किया। त्रिवेदी ने अपने हिट बॉलीवुड और गैर फिल्मी गानों की एक से बढ़कर एक एनर्जेटिक प्रस्तुतियां देकर स्टूडेंट्स का दिल जीत लिया। त्रिवेदी ने ‘नयन तरसे’ सॉन्ग से शुरुआत की।
इसके बाद उन्होंने ‘बदरा बहार’, ‘मुझे छोड़ दो मेरे हाल पे’,‘नैना दा क्या कसूर’ और ‘बिखरने का मुझको शौक है बड़ा’ जैसे गाने सुनाए। सेलिब्रिटी नाइट से पूर्व ग्रुप फोक डांस कॉम्पिटिशन में स्टूडेंट्स ने विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति की झलक प्रस्तुत की।
‘राम भजो राम जी’ सॉन्ग का इत्तेफाक
हाल ही अमित त्रिवेदी का गाया और कम्पोज किया भजन ‘राम भजो राम जी’ भी रिलीज हुआ है। इस बारे में उन्होंने कहा कि यह महज एक इत्तेफाक है कि मेरा यह गाना राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय रिलीज हुआ है। त्रिवेदी ने कहा कि 2020 में उन्होंने ‘सॉन्ग्स ऑफ फेथ’ एलबम बनाया था। यह गाना बस उसी का फॉलोअप है।
Published on:
13 Jan 2024 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
