12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अमृत हुसैन ब्रदर्स ‘ट्रियो’ की पेरिस में मचेगी धूम

जयपुर बेस्ड इंटरनेशनल म्यूजिशियन तीन भाईयों की जोड़ी एक बार फिर से पेरिस में राजस्थानी संस्कृति का डंका बजाएगी। इस बीच फ्रांस के 10 अलग.अलग शहर राजस्थानी संस्कृति से गुलजार होंगे। मौका होगा,अमृत हुसैन ब्रदर्स ट्रियो की ओर से दी जाने वाली अनूठी लाइव म्यूजिकल परफॉर्मेंस का।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Nov 21, 2021

अमृत हुसैन ब्रदर्स 'ट्रियो' की पेरिस में मचेगी धूम

अमृत हुसैन ब्रदर्स 'ट्रियो' की पेरिस में मचेगी धूम,अमृत हुसैन ब्रदर्स 'ट्रियो' की पेरिस में मचेगी धूम,अमृत हुसैन ब्रदर्स 'ट्रियो' की पेरिस में मचेगी धूम


अमृत, संजय, और टीपू की धुनों पर झूमेगा पेरिस
राजस्थानी संस्कृति से गुलजार होंगे फ्रांस के 10 शहर
म्यूजिशियन भाईयों का ग्रुप साकार करेगा राजस्थानी गाथा
उच्च स्तरीय कलाकारों में शुमार है तीन भाईयों की यह जोड़ी
22 नवंबर से 5से6 हजार लोगों के बीच होगी लाइव परर्फोमेंस
जयपुर।
जयपुर बेस्ड इंटरनेशनल म्यूजिशियन तीन भाईयों की जोड़ी एक बार फिर से पेरिस में राजस्थानी संस्कृति का डंका बजाएगी। इस बीच फ्रांस के 10 अलग.अलग शहर राजस्थानी संस्कृति से गुलजार होंगे। मौका होगा,अमृत हुसैन ब्रदर्स ट्रियो की ओर से दी जाने वाली अनूठी लाइव म्यूजिकल परफॉर्मेंस का। सोमवार से फ्रांस के नेशनल एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से होने वाले विभिन्न म्यूजिक फेस्टिवल में म्यूजिशियन भाईयों अमृत हुसैन, संजय ख़ान और टीपू ख़ान की धुनों पर पेरिसवासी झूमेंगे। भारत का प्रतिनिधित्व कर रही यह जोड़ी म्यूजिक प्रोजेक्ट रंग महल के तहत संगीत की नई इबारत लिखेगी। राजस्थान प्रदेश समेत यूरोप में उच्च स्तरीय कलाकारों की श्रेणी में गिनी जाने वाली यह म्यूजिशियन जोड़ी अपने म्यूजिक से पूरी दुनिया में राजस्थान का नाम रोशन कर रही है।

22 नवंबर से म्यूजिशियन भाईयों की जोड़ी कोर्सिका के 8 शहरों में और फ्रांस के 10 अलग.अलग शहरों में राजस्थान की गाथा को संगीत के माध्यम से बयां करेगी। इस मौके पर अमृत, संजय और टीपू अपने गीत.संगीत और गायन.वादन के जरिए राजस्थानी संस्कृति का गुणगान करेंगे। परफॉर्मेंस के दौरान संजय ख़ान जहां अपने सुरों की तपिश से फोक म्यूजिक की बानगी पेश करेंगेए वहीं अमृत हुसैन अपनी रचनाओं और तबले की तिरकीट धिरकिट से श्रोताओं को लुभाएंगे। साथ ही टीपू ख़ान तबले पर अपनी अंगुलियों का जादू चलाएंगे। इस मौके पर तीनों भाई राजस्थानी संगीत का ताना.बाना बुनकर माहौल को राजस्थानी रंगों से सराबोर करेंगे। हाल ही में संजय ख़ान ने खमोरा फेस्टिवल में इंडिया को रिप्रजेंट किया। जिसमें हजारों की तादाद में मौजूद ऑडियंस को संजय ख़ान ने अपनी गायिकी से दीवाना बनाया।

जयपुर के बनीपार्क निवासी अमृत, संजय और टीपू इन दिनों फ्रांस के टूर पर हैं। कोराना महामारी में भी म्यूजिक की इस तिकड़ी ने गिरिजाघरों और वृद्धाश्रम में म्यूजिकल परफॉर्मेंस देकर लोगों के स्ट्रेस को दूर किया। अमृत हुसैन कहते हैं कि फ्रांस के नेशनल एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के जरिए स्कूली बच्चों को भारतीय संस्कृति और भारतीय संगीत का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी 17 दिसंबर तक फ्रांस के कई शहरों में वह अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

7 पीढि़यों के घराने से हैं म्यूजिशियन भाईयों की तिकड़ी
अमृत हुसैन कहते है कि उन्हें संगीत विरासत में मिला है। उनके मुताबिक, हमारे घराने में 7 पीढिय़ों से संगीत की सेवा की जा रही है। हमारे अब्बा उस्ताद रफीक मोहम्मद साहब और दादा उस्ताद रसूल खान साहब ने हमें संगीत की तालीम दी। संजय खान कहते हैं कि हर साज में एक रूह है। एक आत्मा है। अगर एक कलाकार को अच्छा कलाकार बनना है तो उसे साज की इज्जत करनी चाहिए। वहीं टीपू कहते हैं कि विदेश में रहते हुए वह अपने संगीत के माध्यम से पूरब.पश्चिम के संगीत का ताना बाना बुन रहे हैं।