
राजस्थान पत्रिका के अमृतम जलम् अभियान के तहत 30 अप्रेल और 1 मई को कलक्ट्रेट परिसर के पीछे स्थित सागर के समीप स्थित जल स्रोत हाथीकुंड पर श्रमदान कर उसे आगामी बरसात में जल संचय के लिए तैयार किया जाएगा।
श्रमदान सुबह साढ़े पांच बजे से प्रारम्भ होगा, जिसमें जिले के विभिन्न समाजसेवी संगठन, जागरुक संस्थाओं, जन प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी सहित सभी वर्गों के लोग भाग लेंगे। आगामी बरसात के मौसम में पानी को सुरक्षित बनाए रखने के लिए यह श्रमदान अभियान चलाया जाएगा।
कई संस्थाएं देंगी सहयोग
राजस्थान पत्रिका के अमृतल जलम् अभियान में बहुत सी संस्थाओं के पदाधिकारी और सदस्य बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। इस अभियान में हैल्पिंग हैंड के सदस्य, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के स्वयं सेवक, आईईटी ग्रुप, एलआईईटी, एमआईटीआरसी और एनआईईटी में श्रमदान करने वाला स्टॉफ, कम्पनी बाग विकास समिति, जोश ग्रुप, मत्स्य विश्वविद्यालय संघर्ष समिति, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राजस्थान विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी भाग लेंगे।
इसके अलावा फार्मासिस्ट जागृति संस्थान, नर्सिंग कर्मचारी एसोसिएशन, सर्व समाज महासंघ, राजस्थान शिक्षक संघ पंचायती राज, लाफ्टर क्लब, रेशम देवी नानक चंद मित्तल फाउंडेशन, जन कल्याण विकास संस्थान, पहल संस्थान, जल आंदोलन, शराब बंदी आंदोलन, शहर के पार्षद, जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारी भाग लेंगे।
इसमें भाग लेने के लिए सभी शहर वासियों को आमंत्रित किया गया है जो सीधे ही सागर के समीप इन दो दिनों में पहुंच सकते हैं। इसमें भाग लेकर पुनीत से जुडऩे के लिए आप मोबाइल नम्बर 90018-96531 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Published on:
28 Apr 2016 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
