26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैसाखी पर गुरुद्वारे में सरेंडर करने की चर्चा के बीच अमृतपाल को लेकर राजस्थान से खबर… बड़ी सफलता मिली है पुलिस को!

इसीलिए राजस्थान के हनुमानगढ़ टाउन में जस्सासिंह महताबसिंह एतिहासिक गुरुद्वारा और श्रीगंगानगर में बुड्ढ़ा जोहड़ एतिहासिक गुरुद्वारा में से किसी एक में अमृतपाल के सरेंडर करने के कयास लगाए जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
punjab_police.jpg

police demo


जयपुर
Amrit Pal Singh: वारिस पंजाब दे... संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह को घेर लिया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही उसे अरेस्ट भी कर लिया जाएगा। पंजाब और राजस्थान बॉर्डर पर स्थित गावों में दोनो तरफ पंजाब, हरियाणा और राजस्थान पुलिस का सर्च जारी है। ये सर्च बुधवार रात से चल रहा है और गुरुवार देर रात एक आरोपी पकडने की सूचना है। उसके बारे में आज राजस्थान पुलिस खुलासा करेगी। बताया जा रहा है कि उस आरोपी को पंजाब पुलिस अपने साथ ले गई है और उस पर और भी केस दर्ज हैं। उसके फोटो वायरल हो चुके हैं अमृतपाल के साथ.....। पुलिस टीमों का मानना है कि अमृतपाल इसी शख्स के संपर्क में हो सकता है और वह हनुमानगढ या गंगानगर में बॉर्डर पर ही स्थित गावों में छुपा हुआ है। बैसाखी पर उसके सरेंडर करने की चर्चा चल रही थी। आज बैसाखी पर्व है, ऐसे मे आज का दिन पंजाब, हरियाणा और राजस्थान पुलिस के लिए बड़ा दिन है।

राजस्थान पुलिस के अफसरों ने इस बारे में जानकारी दी कि अमृतपाल के हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में छुपे होने की आशंका में स्टेट बॉर्डर पर पंजाब पुलिस ने नाकाबंदी की है। दोनों राज्यों की सीमा पर अमृतपालसिंह और उसके साथियों के फोटो चस्पा किए हैं। गंगानगर के संगरिया थाना के संतपुरा गांव के निकट एक ढाणी में पंजाब, हरियाणा और संगरिया पुलिस ने दबिश दी है और वहां से एक आरोपी को पकडा गया है। उसके साथ ही अमृतपाल के छुपे होने का इनपुट मिला था पुलिस को, लेकिन अमृतपाल तो मिला नहीं राजस्थान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

उसे शांति भंग में पकडा गया और बाद में उसे पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया। पंजाब पुलिस उसे अपने साथ ले गई। आरोपी का नाम हरदीप बताया जा रहा है। इस पूरे मामले में फिलहाल राजस्थान पुलिस के किसी भी अधिकारी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने ही गुरुवार को अमृतपाल के लिए चल रहे सर्च के बारे में जानकारी दी थी और बताया जा रहा है कि आज भी दोपहर तक डीजीपी इस मामले में खुलासा कर सकते हैं। हनुमानगढ़ और गंगागनर पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बताकर मामले की जानकारी देने से बच रही हैं।

चर्चा थी कि बैसाखी के दिन वह सरेंडर कर सकता है किसी बड़े गुरुद्वारे में। इसीलिए राजस्थान के हनुमानगढ़ टाउन में जस्सासिंह महताबसिंह एतिहासिक गुरुद्वारा और श्रीगंगानगर में बुड्ढ़ा जोहड़ एतिहासिक गुरुद्वारा में से किसी एक में अमृतपाल के सरेंडर करने के कयास लगाए जा रहे हैं। इन दोनो गुरुद्वारों में सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता किया गया है।