29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकर संक्रांति: एक इंच से छोटी पतंग बाजार में, अंगूठे के नाखून को सजा रहे व्यापारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर फिल्म अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान की पतंगों का क्रेज

2 min read
Google source verification
003

परकोटा/जयपुर।

जैसे-जैस मकर संक्र ांति नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे बाजार में चहल-पहल बढ़ती जा रही है। इस त्योहार पर पतंगबाजी का शौक देखते ही बनता है। यही वह है कि बाजार पूरी तरह रंग बिरंगी पतंगों के रंग में रंग गया है।
पतंगों के लिए मशहूर हल्दियों के रास्ता व रामगंज बाजार, हांदीपुरा आदि इलाकों में शहर भर से लोग पतंगों को खरीदने आ रहे हैं।

बच्चों को छोटा भीम, ओगी, मोटू-पतलू और डोरेमोन की पतंगें पसंद आ रही हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान की पतंगों की बिक्री खूब हो रही है। जिन पतंगों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो छपी है। उन पतंगों पर स्वछता और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का देश

अंगुली के नाखून पर दर्जन भर पतंगें
हांड़ीपुरा निवासी मोहम्मद मोहसिन ने इतनी छोटी पतंगें बनाई हैं कि करीब एक दर्जन पतंगे अंगुली के नाखून पर रखी जा सकती हैं। पेशे से पतंग व्यापारी मोहसिन ने बताया कि पतंगों की दुनिया में कुछ लीक से हटकर करना चाहता था। जिसके बाद मैंने यह पतंगें बनाईं। उनका कहना है कि एक पतंग को बनाने में उन्हें 2 से 3 घण्टे लगे हैं।

बच्चे भी सीख रहे पतंगबाजी
इन दिनों छोटे बच्चे भी पतंगों की दुनिया में खोए हुए हैं। अपने बड़ों से बच्चे पतंग उड़ाना सीख रहे हैं। यूथ में भी मकर संक्रांति का काफी क्रे ज है। इस दिन दोस्तों के साथ एंजॉय और पार्टी का प्लान बना रहे हैं। इस दिन होने वाली आतिशबाजी के लिए भी बच्चों ने खरीदारी शुरू कर दी है।

जन-जन तक संदेश पहुंचाने का प्रयास
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंम्बेसेडर विधायक दीया कुमारी ने सिटी पैलेस में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ नारे लिखी पतंगों का विमोचन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।
इसके अलावा उन्होंने चाइनीज मांझा का उपयोग न करने और सुबह 6 से 8 तथा शाम 5 से 7 बजे तक पक्षियों के आसमान में विचरण करने के कारण पतंग न उड़ाने की अपील भी लोगों से की। ताल कटोरा एवं कदम्ब कुण्ड विकास समिति के अध्यक्ष मनीष सोनी ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे लिखी हुई 500 पतंगे समिति के सदस्य बांटेंगे।