
आइआइटी स्टूडेंस के लिए खुशखबरी, अब यहां भी पढ़ाएंगे 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार!
सूर्य प्रताप सिंह / जयपुर। आइआइटी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों ( IIT students ) का 'सुपर 30' ( Super 30 ) के संस्थापक आनंद कुमार ( Mathematician Anand Kumar ) से पढऩे का सपना होता है और राजस्थान ( Rajasthan ) के बच्चों का यह सपना पूरा हो सकता है। कुछ महीनों में आइआइटी की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर खुलने की उम्मीद बनी है। सोमवार को राजस्थान पत्रिका के झालाना स्थित कार्यालय पहुंचे सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने बातचीत में इसके संकेत दिए।
उन्होंने बताया कि राजस्थान के गरीब बच्चों के लिए निशुल्क आइआइटी कोचिंग सेंटर ( IIT Coaching Centre ) खोलने की प्लानिंग चल रही है। अगर गवर्नमेंट या किसी संस्था की ओर से मूलभूत सुविधाओं सहित आर्थिक सहायता की जाती है तो अगले 3 महीने में राजस्थान में निम्नवर्ग के बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर शुरू कर दिया जाएगा।
आनंद ने कहा कि पिछले कुछ सालों से राजस्थान सहित कुछ राज्यों में कोचिंग सेंटर खोलने पर काम कर रहा हूं, लेकिन फिल्म को लेकर व्यस्त था। अब फ्री हो गया हूं तो जल्द से जल्द कोचिंग शुरू करना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पैसों के अभाव में किसी प्रतिभा के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। मेरी कल भी यहीं कोशिश थी और आगे भी यही कोशिश रहेगी। उन्होंने कहा कि जयपुर में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही दिशा देने की जरूरत है। मेरे पढ़ाए कुछ विद्यार्थी आज जयपुर में उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
बच्चों से मिले आनन्द
महिमा फाउंडेशन की ओर से राजकीय स्कूल के बच्चों को 'सुपर 30 फिल्म' दिखाई गई। इस दौरान फिल्म के रियल हीरो आनंद कुमार ने बच्चों के साथ फिल्म देखी, साथ ही उनके प्रश्नों का जवाब भी दिया। फाउंडेशन के संचालक धीरेन्द्र मदान ने इस बताया कि बीते तीन दिनों में लगभग 900 बच्चों को यह फिल्म दिखा चुके हैं, ऐसे में बच्चों में शिक्षा का प्रसार हो रहा है।
Published on:
29 Jul 2019 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
