18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral Video: बंदर का हाल देख आनन्‍द महिन्‍द्रा ने लिखा- इस बेचारे को ऐसी ‘इंसानियत’ से बचाओ!

Viral Video: उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने Twitter पर शेयर किया बंदर का वीडियो, कैप्शन में लिखा- इस बेचारे को ऐसी ‘इंसानियत’ से बचाओ!

less than 1 minute read
Google source verification
anand mahindra

जयपुर। सोशल मीडिया पर एक बंदर का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बंदर स्‍मार्टफोन पर रील्‍स को स्‍वाइप कर-करके ऐसे देख रहा है, जैसे वह भी इसका आदी हो चुका हो। इस वीडियो को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। वीडियो को देखकर जाने-माने उद्योगपति आनन्‍द महिन्‍द्रा भी इसे अपने ट्वीटर पर शेयर करने सेे खुद को रोक न सके। महिन्‍द्रा नेे वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन दिया- ‘इस बेचारे को ऐसी ‘इंसानियत’ से बचाओ’।

बंदर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को अब तक दो लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वहीं पांच हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है। लोगों ने वीडियो पर मजेदार कमेंट किए हैं।

25 सैकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला बंदर को मोबाइल दे देती है। बंदर उसे बड़े मजे से उसे चलाता हुआ नजर आता है। बंदर मोबाइल में स्‍वाइप कर-करके रील्‍स देखता है। इस दौरान उसे बंदर को जो क्लिप पसंद आती है, वो उसे कुछ देर रुककर भी देखता है। वीडियो में जिस तरह से बंदर मोबाइल चला रहा है वह आपको जरूर हंसने को मजबूर करेगा।

कैप्‍शन में छिपा संदेश
महिंद्रा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए एक संदेश भी दिया है। जिस तरह से आज मोबाइल से हमेशा चिपके रहने लगे हैं। यह एक लत है जिसने लोगों को अपने तक ही सीमित कर दिया है। वह अपने परिवार और समाज में खो सा गया है। वहीं अब इस लत के बच्‍चे भी शिकार हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने लिखा है- ‘सबसे पहले तो हमारे बच्चों को बचाने की जरूरत है।