23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anandpal singh का Encounter करने वाले ऑफिसर्स को बुलाया गया, दो IPS, RPS और बाकि टीम आ रही… कुछ बड़ा होने वाला है

Sukhdev singh gogamedi murder update: दरअसल कुछ साल पहले जब पांच लाख रुपए के इनामी गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर किया गया था, उस समय भी आईपीएस दिनेश एमएन मुख्य भूमिका में थे।

less than 1 minute read
Google source verification
sukhdev_singh_gogamedi_shot_dead.png

sukhdev singh

Sukhdev singh gogamedi murder update: गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर करने वाली टीम को फिर से बुलाया गया है। इस बार केस उससे भी बड़ा है। एक नहीं दो शूटर्स टारगेट पर हैं और इन दोनो पर अभी कुछ समय पहले ही पांच पांच लाख रुपए का इनाम राजस्थ्ज्ञान सरकार ने रखा है और साथ ही इस केस की जांच करने के लिए एसआईटी बनाई गई है। एसआईटी का जिम्मा एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि एडीजी दिनेश एमएन ने फिर से उसी टीम को बुलाया है जो टीम आनंदपाल के एनकाउंटर के समय मौजूद थी। फिलहाल इस मामले में इस केस से जुड़े अफसरों और पुलिसकर्मियों ने गुप्त रूप से जांच करना शुरू कर दिया है। जयपुर के वैशाली नगर थाने में इस एसआईटी की पहली बैठक होना भी सामने आया है।


दरअसल कुछ साल पहले जब पांच लाख रुपए के इनामी गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर किया गया था, उस समय भी आईपीएस दिनेश एमएन मुख्य भूमिका में थे। उस समय मौजूद आरपीएस करण शर्मा जो अब आईपीएस बना दिए गए हैं। उनको भी वापस बुलाया गया है। साथ ही एएसपी विद्या प्रकाश और पूर्व आरपीएस संजीव भटनागर को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने की बात सामने आ रही है।

साथ ही हैड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह को भी इस केस में जोड़ा गया है। बताया जा रहा है कि आनंदपाल के एनकाउंटर के समय इन तमाम पुलिसकर्मियों और अफसरों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी थी। साथ ही कुछ अन्य अफसर भी हैं जिनकों भी जल्द ही इस केस से जोड़ने की तैयारी की जा रही है।