24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सऊदी अरब में मिला 8,000 साल पुराना मंदिर

खुदाई में खजाना : एरियल फोटोग्राफी, रिमोट सेंसिंग और ड्रोन फुटेज से व्यापक सर्वेक्षण वेदी और अलग-अलग काल के 2,807 मकबरे भी मिले

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Aug 01, 2022

सऊदी अरब की राजधानी में मिला 8,000 साल पुराना मंदिर

सऊदी अरब की राजधानी में मिला 8,000 साल पुराना मंदिर

रियाद. सऊदी अरब की राजधानी रियाद के दक्षिण-पश्चिम इलाके में अल-फॉ साइट पर आठ हजार साल पुराने शहर की खोज की गई है। इसमें एक मंदिर और एक वेदी के कुछ हिस्सों के अवशेष मिले हैं। पुरातत्वविदों ने संभावना जताई है कि यहां उस समय ऐसे लोग रहते थे, जो पूजा और अनुष्ठान करते थे। रॉक-कट नाम का मंदिर तुवाईक पहाड़ के किनारे है। इसी किनारे को अल-फॉ के नाम से जाना जाता है।
सऊदी अरब के नेतृत्व में कई देशों के पुरातत्वविदों की टीम ने साइट का व्यापक सर्वेक्षण किया। इसमें हाई क्वालिटी एरियल फोटोग्राफी, कंट्रोल पॉइंट के साथ ड्रोन फुटेज, रिमोट सेंसिंग, लेजर सेंसिंग और कई अन्य साधनों का इस्तेमाल किया गया। खोजे गए अवशेष नवपाषाण काल की मानव बस्तियों के बताए गए हैं। शहर में 2,807 मकबरे (कब्र) भी मिले हैं, जो अलग-अलग काल के हैं। इन्हें छह वर्गों में बांटा गया है। मैदान में मिले शिलालेखों में से एक में कहल नाम के देवता का उल्लेख है।

खाड़ी देश में मूर्ति पूजा की संस्कृति
इस साइट पर सांस्कृतिक संपदा के अलावा सुनियोजित शहर का भी पता चला है। इसके कोने पर चार टावर हैं। दुनिया की सबसे शुष्क भूमि और कठोर रेगिस्तानी वातावरण में नहरों, पानी के कुंड और सैकड़ों गड्ढों समेत जटिल सिंचाई प्रणाली का खुलासा हुआ है। अल-फॉ में कई साल से अध्ययन चल रहा है। पुरातत्वविदों के मुताबिक यहां मंदिर और मूर्तियों की पूजा की संस्कृति थी।

कई चट्टानों पर तस्वीरें
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक प्राचीन मंदिर का ज्यादातर हिस्सा नष्ट हो चुका है, लेकिन पत्थर के ढांचों के अवशेष अब भी मौजूद हैं। पुरातत्वविदों का अनुमान है कि यहां बड़ी मानव आबादी रही होगी। इस स्थल की कई चट्टानों पर तस्वीरें बनी हुई हैं। इनसे उस वक्त के हालात, रहन-सहन, लड़ाइयों और दैनिक गतिविधियों की झलक मिलती है।