6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनौती भरा है पशुओं में पाईका रोग की रोकथाम

आबादी तेजी से बढऩे के कारण खाद्य पदार्थों की मांग में भी काफी इजाफा हुआ है। इस मांग को पूरा करने के लिए कृषि वैज्ञानिक उत्पादकता बढ़ाने में जुटे हुए हैं, लेकिन उत्पादक गुणवत्ता में आ रही कमी का असर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से मनुष्यों के साथ-साथ पशुओं पर भी हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
चुनौती भरा है पशुओं में पाईका रोग की रोकथाम

चुनौती भरा है पशुओं में पाईका रोग की रोकथाम

ज्यादा पैदावार के लालच में किसान नाइट्रोजन, फॉस्फोरस एवं पोटेशियम की भी सही मात्रा का खेतों में उपयोग नहीं कर रहे हं। इससे चारे में फॉस्फोरस की मात्रा भी प्रभावित हो रही है। कमी को पूरा करने के लिए पशु ऐसी अखाद्य वस्तुओं को खाने की इच्छा जाहिर करते है, जिन्हें आहार नहीं कहा जा सकता इसी स्थिति को "पाईका" कहते है।

पाइका रोग के प्रकार

1. पशु द्वारा मिट्टी खाना
2.पशु का गोबर खाना
3. मृत पशुओं की हड्डियां चाटना या चबाना
4 मादा बच्चा देने के बाद स्वयं के नवजात बच्चों को खाना
5. स्वयं या अन्य पशु के बाल या चमड़ी को चाटना
६. मिट्टी तथा दीवार चाटने लगना
७. दूसरे पशुओं का पेशाब पीने का प्रयास

ऐसे होती है रोग की पहचान
- पशुओं के मसूड़ों में सूजन का आना
- भूख न लगना
-वजन में लगातार कमी
-अग्नाशय कमजोर होने से खाना न पचना
-पाचन क्रिया कमजोर होने से मल सूखा या पतला आना
-पशु की हड्डियां कमजोर होना
-प्रजनन क्षमता में कमी
-पशुओं की वृद्धि रुकना।

फॉस्फोरस की कमी का पता लगाएं
-खेत की मिट्टी एवं चारे की जांच करवा कर फॉस्फोरस का पता लगवाएं।
-पशु के खून की जांच करवाएं।

यूं करे उपचार
-पशु चिकित्सक की सलाह पर पशुओं को कम से कम पांच दिन तक फॉस्फोरस का टीका लगवाएं।
-पशुओं को प्रतिदिन 50 ग्राम सोडाफास पाउडर खाने में दें।
- विटामिन "ए" व विटामिन "बी" कॉम्पलेक्स भी दें।
-पेट के कीड़ों की दवा पीलाएं।
-पानी या बांट में सादा नमक पिलाएं।
-खनिज लवणों युक्त चारा खिलाएं।

डॉ. लक्ष्मी नारायण सांखला
सहायक आचार्य, राजुवास, बीकानेर


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग