राजस्थान पशु परिचर भर्ती के योग्यता नियम संशोधन की अधिसूचना कार्मिक विभाग ने जारी कर दी है। इससे राजस्थान में 5000 पदों पर पशु परिचर भर्ती का रास्ता खुल गया है। अब जल्द राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जल्द ही भर्ती का विज्ञापन अगले माह जारी किया जा सकता है। संशोधन के बाद अब राजस्थान पशु परिचर भर्ती में योग्यता 10वीं पास रखी गई है। गौरतलब है कि पशु परिचर जिसे पूर्व में जलधारी के नाम से जाना जाता था की भर्ती की अभ्यर्थना पशुपालन विभाग ने काफी समय पहले ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के पास भेज दी थी लेकिन भर्ती का विज्ञापन योग्यता नियमों में संशोधन की अधिसूचना जारी नहीं होने के चलते नहीं हो पा रहा था। पूर्व में इसकी योग्यता 8वीं पास थी, जिसे संशोधित कर सैकेंडरी पास कर दिया गया है।