11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Animal Hospitals: पशुपालन सेवाओं को मिला विस्तार, इन 12 जिलों में उच्च स्तरीय पशु चिकित्सालय होंगे संचालित

Veterinary Services: राजस्थान के 16 पशु चिकित्सालय बहुउद्देशीय अस्पतालों में क्रमोन्नत, 167 नए पद स्वीकृत।

जयपुर

Rajesh Dixit

Jun 21, 2025

राजस्थान के 16 पशु चिकित्सालय बहुउद्देशीय अस्पतालों में क्रमोन्नत। फोटो -पत्रिका
राजस्थान के 16 पशु चिकित्सालय बहुउद्देशीय अस्पतालों में क्रमोन्नत। फोटो -पत्रिका

Veterinary Services: जयपुर। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2025-26 को अमलीजामा पहनाते हुए पशुपालन विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य के 12 जिलों के 16 प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालयों/बीवीएचओ (ब्लॉक वेटरनरी हॉस्पिटल ऑफिस) को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत कर दिया गया है। इस क्रमोन्नयन के साथ इन चिकित्सालयों के लिए 167 नए पदों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है।

ये जिले हुए शामिल

जिन जिलों के पशु चिकित्सालयों को क्रमोन्नत किया गया है, उनमें डीग का नगर, सीकर का श्रीमाधोपुर, खंडेला और लोसल, बाड़मेर का चौहटन व गुढामालानी, पाली का मणिहारी, नागौर का जायल, कोटा का सांगोद व रामगंजमंडी, जोधपुर का तिंवरी, भीलवाड़ा का हुरड़ा, चित्तौड़गढ़ का निम्बाहेड़ा, जयपुर का बगरू, श्रीगंगानगर का सूरतगढ़ और उदयपुर का सराड़ा शामिल हैं।


यह भी पढ़ें: RIICO Plot Allocation: रीको के 6806 भूखण्डों के लिए आवेदन शुरू, ई-लॉटरी 2 जुलाई को

167 नए पद इस प्रकार हुए सृजित

-उपनिदेशक के 8 पद

-वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी के 24-पशु चिकित्सा अधिकारी के 32 पद

-पशुधन प्रसार अधिकारी का 1 पद-पशुधन निरीक्षक के 29 पद

-कनिष्ठ सहायक के 16-चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 16 पद

-पशुधन परिचर के 16-एक्स-रे टेक्नीशियन के 16 पद

चिकित्सालयों को मिलेगा अतिरिक्त संसाधन

हर क्रमोन्नत चिकित्सालय को आवश्यक फर्नीचर व उपकरणों के लिए एक लाख रुपए की राशि भी स्वीकृत की गई है, जिससे सेवा गुणवत्ता में और सुधार हो सके। प्रदेश में पशुपालकों को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और बहुविध पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।


यह भी पढ़ें: Farmers Relief Scheme: ऋण का सिर्फ 25% जमा करें और ब्याज से पूरी राहत पाएं,किसानों के लिए सुनहरा मौका