Veterinary Services: जयपुर। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2025-26 को अमलीजामा पहनाते हुए पशुपालन विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य के 12 जिलों के 16 प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालयों/बीवीएचओ (ब्लॉक वेटरनरी हॉस्पिटल ऑफिस) को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत कर दिया गया है। इस क्रमोन्नयन के साथ इन चिकित्सालयों के लिए 167 नए पदों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है।
जिन जिलों के पशु चिकित्सालयों को क्रमोन्नत किया गया है, उनमें डीग का नगर, सीकर का श्रीमाधोपुर, खंडेला और लोसल, बाड़मेर का चौहटन व गुढामालानी, पाली का मणिहारी, नागौर का जायल, कोटा का सांगोद व रामगंजमंडी, जोधपुर का तिंवरी, भीलवाड़ा का हुरड़ा, चित्तौड़गढ़ का निम्बाहेड़ा, जयपुर का बगरू, श्रीगंगानगर का सूरतगढ़ और उदयपुर का सराड़ा शामिल हैं।
-उपनिदेशक के 8 पद
-वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी के 24-पशु चिकित्सा अधिकारी के 32 पद
-पशुधन प्रसार अधिकारी का 1 पद-पशुधन निरीक्षक के 29 पद
-कनिष्ठ सहायक के 16-चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 16 पद
-पशुधन परिचर के 16-एक्स-रे टेक्नीशियन के 16 पद
Updated on:
21 Jun 2025 10:27 am
Published on:
21 Jun 2025 10:25 am