18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RIICO Plot Allocation: रीको के 6806 भूखण्डों के लिए आवेदन आज से शुरू, ई-लॉटरी 2 जुलाई को

Rising Rajasthan Summit: रीको की तीसरे चरण की योजना शुरू: निवेशकों को 6806 भूखण्डों के लिए आवेदन का सुनहरा अवसर, राइजिंग राजस्थान के निवेशकों को मिला बड़ा मौका, 2 जुलाई को होगी भूखण्डों की ई-लॉटरी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 16, 2025

cm bhajanlal sharma

Photo- CM Bhajanlal Sharma X Handle

Rajasthan Investment: जयपुर। राजस्थान की औद्योगिक प्रगति को नई रफ्तार देने जा रही रीको की प्रत्यक्ष आवंटन योजना के तीसरे चरण के तहत 6806 भूखण्डों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। यह चरण विशेष रूप से उन निवेशकों के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है, जिन्होंने राइजिंग राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट-2024 के दौरान राज्य सरकार के साथ एमओयू किए थे।इन निवेशकों के लिए यह योजना 16 जून से 27 जून तक खुली रहेगी, जिसमें वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 2 जुलाई को इन भूखण्डों की ई-लॉटरी का आयोजन होगा, जिसके माध्यम से पारदर्शी तरीके से भूखण्डों का आवंटन किया जाएगा। इस चरण में राज्य के 97 औद्योगिक क्षेत्रों में कुल 6806 भूखण्ड उपलब्ध कराए गए हैं।

भूखण्डों का वर्गीकरण इस प्रकार है...

237 भूखण्ड अनुसूचित जाति

147 दिव्यांगजन

206 महिलाओं

117 भूतपूर्व सैनिक

62 सशस्त्र बलों के मृतक आश्रितों के लिए आरक्षित

6037 भूखण्ड अनारक्षित श्रेणी में उपलब्ध

क्यों है यह मौका खास?

यह योजना खास तौर पर उन निवेशकों के लिए है, जिन्होंने एमओयू करके राज्य में निवेश की प्रतिबद्धता जताई थी। अब उन्हें यह अवसर मिल रहा है कि वे अपनी परियोजनाओं को व्यवहारिक धरातल पर उतार सकें।रीको अधिकारियों के अनुसार, अब तक के दोनों चरणों को उद्योगपतियों से अच्छा रूझान मिला है और तीसरे चरण में भी बड़ी संख्या में आवेदन आने की संभावना है। योजना का उद्देश्य प्रदेश में औद्योगिक निवेश को गति देना और नए रोजगार के अवसर सृजित करना है।


यह भी पढ़ें: Heavy Rainfall Forecast: राजस्थान के कोटा और भरतपुर संभाग में 20-21 जून को भारी बारिश की चेतावनी

जेडीए के आवासीय भूखण्ड में आवेदन की आज अंतिम तिथि

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की तीन आवासीय योजनाओं में आवेदन की आज अंतिम तिथि है। जेडीए की ओर से 765 भूखण्डों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। दो जुलाई को लॉटरी खोली जाएगी।जेडीए की ओर से इन दिनों तीन आवासीय योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। पहले 12 जून तक आवेदन भरे जाने थे, लेकिन आवेदनों की संख्या कम आने के कारण जेडीए ने लास्ट डेट बढा दी थी। है। जेडीए की ओर से तीन आवासीय योजना में 765 भूखण्डों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इसकी लॉटरी दो जुलाई को खोली जाएगी।

-16 जून तक कर सकते हैं आवेदन

-03 आवासीय योजनाओं में आवेदन की प्रक्रिया जारी

-765 भूखण्डों के लिए आवेदन लिए जा रहे

-02 जुलाई को खोली जाएगी लॉटरी

यह भी पढ़ें: Farmers Relief Scheme: ऋण का सिर्फ 25% जमा करें और ब्याज से पूरी राहत पाएं,किसानों के लिए सुनहरा मौका