6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाक में बोली अंजू- नसरुल्लाह के बिना नहीं जी सकती, प्रेमी के रिश्तेदारों ने बताया क्यों आई है पाकिस्तान

Anju Nasrullah Love Story: अंजू ने कथित तौर पर अपर डीर जिले में लोगों को बताया है कि चार साल पहले सोशल मीडिया पर उसकी नसरुल्लाह से दोस्ती हुई थी। उसने कहा कि वह अपने पाकिस्तानी दोस्त से प्यार करती है और उसके बिना नहीं रह सकती।

2 min read
Google source verification
anju1.jpg

Anju Nasrullah Love Story: सचिन मीणा और सीमा हैदर की प्रेम कहानी इन दिन खूब चर्चा में है। इसी बीच एक भारतीय महिला भी अपने प्रेमी से मिलने के लिए सरहद पार पाकिस्तान पहुंच गई है। पाकिस्तान जाने वाली महिला का नाम अंजू है। बताया जा रहा है कि अंजू और पाकिस्तान के नसरुल्लाह का संपर्क सोशल मीडिया के जरिए चार साल पहले हुआ और धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। अंजू अब अपने प्यार नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पहुंच गई है। नसरुल्लाह खैबर पख्तूनख्वा के अपर डीर जिले का रहने वाला है।

कैसे पहुंची पाकिस्तान
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंजू मेहमान बनकर वैध तरीके से पाकिस्तान आई है। अंजू विजिट वीजा पर एक माह के लिए पाक आई है। अंजू ने वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान में प्रवेश किया। अंजू ने सीमा हैदर के मुद्दे से पहले ही पाकिस्तान जाने के लिए आवेदन किया था और वह वैध तरीके से पाक गई है। अंजू ने पाक जाने के लिए 21 जून को आवेदन किया था। अंजू की उम्र 35 साल है तो नसरुल्लाह 29 साल का है।

क्या बोली पाकिस्तान पुलिस
सीमा और अंजू की कहानी में काफी कुछ एक जैसा है। दोनों अपने प्रेमी के लिए दूसरे देश पहुंच गई। दोनों को ऑनलाइन प्यार हुआ। हालांकि, सीमा की सचिन से पबजी तो अंजू की फेसबुक पर नसरुल्लाह बातचीत की शुरुआत हुई थी। लेकिन सीमा के विपरीत अंजू वैध तरीके से शुक्रवार 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची है। पाकिस्तान के अपर डीर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। पाक सरकारी एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।

यह भी पढ़ें : सचिन ही नहीं पहले पति के लिए भी सीमा ने छोड़ा था घर, रॉन्ग नंबर से हुआ था प्यार

शादी के मकसद से पाकिस्तान नहीं आई
अंजू ने कथित तौर पर अपर डीर जिले में लोगों को बताया है कि चार साल पहले सोशल मीडिया पर उसकी नसरुल्लाह से दोस्ती हुई थी। उसने कहा कि वह अपने पाकिस्तानी दोस्त से प्यार करती है और उसके बिना नहीं रह सकती। हालांकि, नसरुल्लाह के कुछ रिश्तेदारों के अनुसार, अंजू एक विवाहित महिला है। उन्होंने आज न्यूज को बताया कि वह एक स्वतंत्र जीवन जी रही थी और अपने देश में नौकरी करती थी। उन्होंने दावा किया कि वह शादी के मकसद से पाकिस्तान नहीं आई हैं।

यह भी पढ़ें : प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंची अंजू, मामले पर सीमा हैदर ने बोली चौंकाने वाली बात

कहां की रहने वाली है अंजू
अपर डीर के एसएचओ जावेद खान ने आज न्यूज को बताया कि अंजू के पास वीजा है और वह कानूनी तौर पर पाकिस्तान में दाखिल हुई है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि उनकी प्रारंभिक जांच के अनुसार महिला और नसरुल्लाह पिछले चार वर्षों से दोस्त थे। उसने वाघा के रास्ते पाकिस्तान और फिर इस्लामाबाद की यात्रा की। अभी अंजू नसरुल्ला के गांव में ही है। खैबर पख्तूनख्वा का अपर डीर एक रूढ़िवादी क्षेत्र है जो अफगानिस्तान की सीमा पर है। अंजू वर्तमान में भारत के राजस्थान के अलवर जिले में रहती है। वह MP की रहने वाली है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग