
Anju Nasrullah Love Story: राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू अब परेशान है और भारत लौटना चाहती है। भिवाड़ी में पति और बच्चों को छोड़कर अपने सोशल मीडिया पर बने दोस्त नसरुल्लाह से पाक मिलने गई अंजू ने बताया कि वह बहुत दुखी है। अपने बच्चों को मिस कर रही है।
ये बोली अंजू
दरअसल अंजू ने BBC के साथ बातचीत में कहा कि मैं अभी कैसे भी करके ये चाहती हूं कि भारत वापस जाऊं और अपने बच्चों से मिलूं। अंजू ने कहा कि कि पाकिस्तान में सब पॉजिटिव है, सब उसका बहुत ख्याल रखते हैं लेकिन वह वापस भारत आकर अपने बच्चों से मिलना चाहती है और सब कुछ फेस करना चाहती है।
दिन-रात बच्चों की याद आती है
उसने कहा कि मेरी वजह से मेरी फैमिली को जलील होना पड़ा है। मैं मीडिया को सभी सवालों के जवाब देना चाहती हूं। अंजू ने कहा कि उसे दिन-रात बच्चों की याद आती है। उसने कहा कि पाकिस्तान आना मेरा खुद का फैसला था। मामला इतना बढ़ गया, जिसके प्रेशर की वजह से मैं वापस जल्दी नहीं जा पाई।
उधर अंजू-नसरुल्लाह पर बनेगी फिल्म
उधर अंजू-नसरुल्लाह पर फिल्म बनने की बात भी सामने आ रही है। इसकी घोषणा जानी फायरफॉक्स फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ने की है। बताया जा रहा है कि फिल्म का नाम 'मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है' होगा।
Published on:
10 Aug 2023 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
