
जयपुर। अन्नपूर्णा रसोई योजना प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों में विस्तार का शुभारंभ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को प्रात: 9 बजे विजयलक्ष्मी पार्क, जे.एल.एन. अस्पताल के पास, अजमेर से किया जाएगा।
निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव पवन अरोड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में अन्नपूर्णा रसोई योजना विस्तार का शुभारंभ 16 अक्टूबर को विजय लक्ष्मी पार्क, अजमेर से किया जा रहा है। योजना के तहत सभी श्रेणियों के जरूरतमंदों, श्रमिकों, रिक्शेंवालों, ऑटोवालो, कर्मचारियों, महिलाओं, बुजुर्गो व अन्य असहाय व्यक्तियों को नाश्ता 5 रुपए में एवं दोपहर तथा रात्रि का पौष्टिक भोजन मात्र 8 रुपए में 500 स्मार्ट रसोई वैन के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। योजना के तहत पूर्ण पारदर्शिता रखने के लिए लाभान्वित स्मार्ट रसोई वैन में स्थापित वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से अपना फीडबैक दे सकेंगे।
प्रथम चरण में 12 शहरों में चल रही है
अन्नपूर्णा रसोई योजना योजना का शुभारंभ 15 दिसम्बर, 2016 को मुख्यमंत्री ने जयपुर से किया था। योजना के प्रथम चरण में प्रदेश के 12 शहरों में कुल 80 अन्नपूर्णा वैन लगायी गयी थी। जिनमें जयपुर में 25, जोधपुर में 5, कोटा में 10, अजमेर में 5, बीकानेर में 5, उदयपुर में 5, भरतपुर में 5, बारां में 3, बांसवाड़ा में 4, डूंगरपुर में 4, प्रतापगढ़ में 3, और झालावाड़-झालरापाटन में 6 अन्नपूर्णा वैन शामिल है।
500 स्मार्ट वैन लगाई
द्वितीय चरण में यह योजना प्रदेश के समस्त नगरीय निकाय क्षेत्रों में 500 स्मार्ट वैन के माध्यम से लागू की जा रही है। यह योजना आमजन में अत्यन्त लोकप्रिय है तथा बड़ी संख्या में असहाय एवं जरूरमंद व्यक्तियों द्वारा इसका लाभ उठाया जा रहा है।
Published on:
14 Oct 2017 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
