27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुना साबित होगी 500 रुपए में गैस सिलेंडर की घोषणा-राजेन्द्र राठौड़

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि राज्य में अपने खिसकते जनाधार व जन आक्रोश से घबराए मुखिया अशोक गहलोत ने युवराज राहुल गांधी के सामने 1 अप्रेल से 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा का झुनझुना तो बजा डाला, लेकिन घोषणावीर की यह घोषणा भी युवाओं को रोजगार व 10 दिन में किसान कर्जमाफी जैसी झूठी साबित होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Dec 19, 2022

झुंझुना साबित होगी 500 रुपए में गैस सिलेंडर की घोषणा-राजेन्द्र राठौड़

झुंझुना साबित होगी 500 रुपए में गैस सिलेंडर की घोषणा-राजेन्द्र राठौड़

जयपुर। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि राज्य में अपने खिसकते जनाधार व जन आक्रोश से घबराए मुखिया अशोक गहलोत ने युवराज राहुल गांधी के सामने 1 अप्रेल से 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा का झुनझुना तो बजा डाला, लेकिन घोषणावीर की यह घोषणा भी युवाओं को रोजगार व 10 दिन में किसान कर्जमाफी जैसी झूठी साबित होगी। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने अपने नीतिगत दस्तावेज जन घोषणा पत्र के पेज 38 के बिन्दु 49 में महंगाई नियंत्रण के लिए आवश्यक एवं प्रभावी कदम उठाने की घोषणा की थी।

मुखिया जी अब तक 4 बजट पेश कर चुके हैं, ऐसी क्या मजबूरी रही है कि 4 वर्ष बाद चुनावी साल नजदीक आते ही अब जाकर गरीबों की चिंता सताई ? राठौड़ ने कहा कि अगर मुखिया अशोक गहलोत को सच में गरीब माताओं-बहनों की चिंता थी तो जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने मई, 2022 में PM उज्ज्वला योजना के करीब 9 करोड़ लाभार्थियों को गैस सिलेंडर पर 200 रुपए सब्सिडी देने का निर्णय लिया था, तब 500 रुपए में सिलेंडर देने का ऐलान क्यों नहीं किया ?