
स्कूल में मनाया एनुअल फंक्शन, मिले बच्चों को प्राइज
जयपुर।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय संजय नगर बीड का वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय पार्षद विजेंद्र सैनी, कांग्रेस के प्रदेश संयोजक मोहन जेवरिया, कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ कांग्रेस अनिल शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल स्टूडेंट्स ने मनमोहक प्रस्तुति दी जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गए। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण राजस्थानी नृत्य, डिस्को डांस,देश भक्ति गीत रहे। सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में स्कूल परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुरु से बड़ा कोई नहीं है और शिष्य से प्रिय कोई नहीं है। यह बात विद्यालय परिवार में शिक्षक व शिष्य के बीच आपसी रिश्ते से पता चलती है। कार्यक्रम में मंच संचालन केडी शर्मा ने किया। पुरस्कृत होने वाले सभी विद्यार्थियों को अतिथियों ने पुरस्कार दिए। साथ ही स्कूल के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
नि:शुल्क विशेषज्ञ टेलीकंसल्टेशन फीचर
जयपुर। सभी भौगोलिक क्षेत्रों में विशेष रूप से इनोवेटिव सेवाओं के माध्यम से स्वास्थ्य और सुरक्षा के विस्तार के उद्देश्य के लिए अपनी टेलीमेडिसिन सीएसआर पहल ‘साथ’ में एक्सा ने नि:शुल्क विशेषज्ञ टेलीकंसल्टेशन फीचर जोड़ा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अल्फ्रेड बील ने कहा कि बीमारी की रोकथाम को कमतर आंका जाता है, जबकि यह बीमारी को महंगा और जानलेवा बनने से रोकता है। साथ जैसी टैक्नोलॉजी-युक्त हेल्थकेयर के माध्यम से रोकथाम प्राप्त की जा सकती है जो अंततः जीवन बचाने में मददगार होगी।
Published on:
14 Mar 2022 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
