
वार्षिकोत्सव में दी विद्यार्थियों ने दीं प्रस्तुतियां
जयपुर. निजी स्कूलों की तर्ज पर इस साल से सरकारी स्कूलों में वार्षिक उत्सव कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में हरमाड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। समारोह में सरकारी स्कूलों में अपना सहयोग देने वाले भामाशाहों का भी सम्मान किया गया। प्रदेश के सभी स्कूलों में वार्षिक उत्सव कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं।
आवासीय प्रशिक्षण 2 से
नवनियुक्त प्रधानाध्यापक का 30 दिवसीय प्रशिक्षण सर्टिफिकेट कार्यक्रम सीमेट गोनेर जयपुर में आयोजित किया जाएगा। 2 मार्च से होने वाला यह प्रशिक्षण पूर्ण रूप से आवासीय रहेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेशभर के 60 प्रधानाचार्यों की सूची जारी की गई है। हालांकि परीक्षा ड्यूटी होने पर ड्यूटी से मुक्त किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि बोर्ड परीक्षाएं जल्द ही शुरू हो रही हैं।
Published on:
26 Feb 2020 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
