इसके बाद वर्गवार पहली अंतरिम प्रवेश सूची 20 जुलाई को, दूसरी प्रवेश सूची 24 जुलाई को और अंतिम प्रवेश सूची 28 जुलाई को जारी होने के बाद प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों में 31 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो पाएगी जिससे यह तय है कि महाविद्यालयों का शैक्षणिक सत्र एक महीने देरी से ही शुरू होगा। क्योंकि इस महीने अंत तक तो प्रवेश प्रकिया का ही कार्य जारी रहेगा।