21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुजारी प्रोटेक्शन बिल की मांग के बीच राजस्थान में एक और पुजारी की निर्मम हत्या, पंद्रह लाख रुपए के जेवर लूटे गए, तलाश जारी

Rajasthan News: इस बिल की काफी लंबे समय से मांग की जा रही है, लेकिन सरकार इसे मानने को तैयार नहीं है।

2 min read
Google source verification
dholpur_police.jpg

up Police

Rajasthan News : राजस्थान में एक और पुजारी की हत्या कर दी गई है। हत्या की इस वारदात के बाद अब जनता का आक्रोश बढ़ रहा है। दो अन्य पुजारी अस्पताल में भर्ती बताए जा रहे हैं। पूरी घटना बूंदी जिले की है और करीब आठ दिन पहले की है। लेकिन जिस पुजारी को बुरी तरह से काट डाला गया था उनकी देर रात जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई है। मामला बूंदी जिले के हिंडौली इलाके का है।

दरअसल दस दिन पहले सथूर कस्बे में स्थित प्राचीनतम रक्त दंतिका माताजी मंदिर में तीन पुजारियों पर हमला हुआ था। तीनों मंदिर के नजदीक कमरे में सो रहे थे। मंदिर के पिछले हिस्से से घुसे लुटेरों ने तीनों पुजारियों पर तलवार से हमला बोला था। उसके बाद खून से लथपथ हालात में उनको वहीं छोड़कर माता के पहले हुए गहने, तिजोरी में रखे हुए अन्य गहने और कैश लूटकर लुटेरे फरार हो गए थे। इस घटना के बार पूरे प्रदेश में पुजारियों में भारी आक्रोश फैला। बूंदी जिले के मंदिर के पुजारियों ने इस मामले में सीएम के नाम पर ज्ञापन देकर पुजारी प्रोटेक्शन बिल लागू करने की मांग की थी। इस बिल की काफी लंबे समय से मांग की जा रही है, लेकिन सरकार इसे मानने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें: Heart attack Video Viral: डांस करते करते निकल गए प्राण, पत्नी और बच्चों के साथ डीजे पर डांस कर रहे शख्स की हो गई मौत

अब एक और पुजारी की हत्या कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि दो साल के दौरान राजस्थान में मंदिर और मंदिर से जुड़ी सम्पत्तियों पर कब्जे करने को लेकर एक दर्जन से भी ज्यादा पुजारियों की हत्या की जा चुकी है, वह भी बेहद निर्मम तरीक से। सरकार ने पुजारी प्रोटेक्शन बिल लाने की तैयारी की थी, लेकिन अब तक इस तरह का बिल पास नहीं हो सका है। जिस पुजारी की मौत हुई है उसका नाम राजू प्रजापत है। इस हमले में राम और नवरतन नाम के दो पुजारियों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।