7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान का एक और जासूस गिरफ्तार, पाकिस्तान सप्लाई कर रहा था भारतीय सिम कार्ड, दुश्मनों के साथ बिताया 90 दिन

Pakistani spy: भारतीय खुफिया एजेंसियों ने राजस्थान के एक और जासूस को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तानी एजेंटों को सिम कार्ड की सप्लाई कर रहा था। गुरुवार को ही शकूर खान नाम के एक संदिग्ध को पकड़ा गया था, जो पाकिस्तानी दूतावास के लोगों के संपर्क में था।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kamal Mishra

May 30, 2025

spy Qasim

प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो- एआई )

जयपुर। भारत के गद्दारों के खिलाफ भारतीय खुफिया एजेंसियां धड़ाधड़ कार्रवाई कर रही हैं। भारत ने उन लोगों पर एक्शन लेना तेज कर दिया है, जो खाते तो भारत का हैं और रहते भी भारत में हैं, लेकिन काम पाकिस्तान के लिए करते हैं। ऐसे ही एक और आरोपी 'कासिम' को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। यह राजस्थान के भरतपुर जिले का रहने वाला है। इसके पहले राजस्थान से शकूर खान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया था।

गुरुवार को दिल्ली की स्पेशल टॉस्क फोर्स ने पाकिस्तानी खुफिया संचालकों (PIO) को भारतीय सिम कार्ड की आपूर्ति करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राजस्थान के भरतपुर जिले के निवासी 'कासिम' के रूप में हुई है। अधिकारियों के अनुसार, वह दो बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका था और उसके ISI एजेंटों से संबंध पाए गए थे।

यह वीडियो भी देखें :

पाकिस्तानी एजेंटों को पहुंचाता था सिम

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी कासिम सितंबर 2024 से निगरानी में था। मिली जानकारी के मुताबिक वह भारतीय सिम कार्ड ISI एजेंटों को देता था, जिसके जरिए एजेंट भारत की खुफिया जानकारी हासिल करने की कोशिश करते थे।

खुफिया जानकारी निकालने की कोशिश

भारतीय मोबाइल नंबरों के जरिए पाकिस्तानी एजेंट भारतीय नागरिकों को निशाना बनाते थे। वे व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों से संपर्क करते थे, जिसका उद्देश्य भारतीय सेना और प्रमुख सरकारी कार्यालयों से संबंधित संवेदनशील जानकारी निकालना था।

पाकिस्तान में बिताया था 90 दिन

जांच के दौरान, अधिकारियों को पता चला कि कासिम ने दो अलग-अलग मौकों पर पाकिस्तान की यात्रा की थी। पहली बार अगस्त 2024 में और फिर मार्च 2025 में कासिम पाकिस्तान गया था। वह कुल मिलाकर लगभग 90 दिनों तक पाकिस्तान में रहा। संदेह है कि इन यात्राओं के दौरान उसने पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के सदस्यों से मुलाकात की थी।

भारत से पाकिस्तान भेजे जा रहे थे सिम

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने बताया कि 'सितंबर 2024 में स्पेशल सेल/एनडीआर को इनपुट मिला था कि भारतीय मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल पाकिस्तान खुफिया ऑपरेटिव (PIO) द्वारा भारत में जासूसी के लिए किया जा रहा है। ये सिम कार्ड कुछ भारतीयों द्वारा पाकिस्तान भेजे जा रहे हैं। इसकी जांच करने पर राजस्थान के कासिम का नाम सामने आया।

पुलिस की रिमांड पर है आरोपी

आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी को 29 मई को गिरफ्तार कर लिया गया, अभी वह पुलिस रिमांड पर है। मामले में पुलिस और भी जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़ें : Shakur Khan: PAK के लिए काम करने वाला ‘शकूर खान…,’ अशोक गहलोत ने दिया जवाब, जानें पूरा मामला