8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shakur Khan: PAK के लिए काम करने वाला ‘शकूर खान…,’ अशोक गहलोत ने दिया जवाब, जानें पूरा मामला

Shakur Khan: शकूर खान की गिरफ्तारी पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 'कांग्रेस के खून में ही पाकिस्तान परस्ती है।'

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kamal Mishra

May 29, 2025

Shakur Khan

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार शकूर खान ( फोटो- @AskAnshul)

Shakur Khan: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने के आरोप में जैसलमेर से शकूर खान नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि वह कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री शाले मोहम्मद के निजी सहायक के तौर पर काम कर चुका है।

दरअसल, राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार में सालेह मोहम्मद मंत्री थे और उनका ही पीए अब गिरफ्तार हुआ है। इस पर अशोक गहलोत ने अपना पक्ष रखा है। जैसलमेर जिला भारत की सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील माना जाता है। जैसलमेर के एसपी सुधीर चौधरी ने शकूर खान की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

6-7 बार जा जुका है पाकिस्तान

भारतीय खुफिया एजेंसियों को पता चला था कि शकूर खान पाकिस्तानी ISI के संपर्क में है और वह 6-7 बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है। शकूर खान पाकिस्तानी दूतावास के एक अधिकारी के संपर्क में था और उसके संदिग्ध गतिविधियों का पता चला है। लंबे समय से भारतीय खुफिया एजेंसियां इसपर नजर रख रही थी।

ऑपरेशन सिंदूर के समय कंट्रोल रूम में तैनात था शकूर खान

शकूर खान के मोबाइल से कई पाकिस्तानी नंबर मिले हैं, जिसको लेकर वह स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया। इसमें सबसे अहम बात ये है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी एजेंट जैसलमेर जिला प्रशासन के कंट्रोलरूम में तैनात था। शकूर खान मौजूदा समय में रोजगार कार्यालय में बतौर सरकारी कर्मचारी तैनात था।

अमित मालवीय ने कांग्रेस पर साधा निशाना

शकूर खान की गिरफ्तारी पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 'कांग्रेस के खून में ही पाकिस्तान परस्ती है।' इसको लेकर उन्होंने ट्वीट किया है। अमित मालवीय ने एक्स हैंडल पर लिखा कि 'राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद का निजी सहायक शकूर खान पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है।'

अशोक गहलोत ने क्या कहा?

इस मसले को लेकर जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत से पत्रकारों ने बात की तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। जानकारी लेने के बाद वे इसपर बात करेंगे। अशोक गहलोत ने बीजेपी की तिरंगा यात्रा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उन्हें तिरंगे के सम्मान का एहसास ही नहीं है। उनके नेता तिरंगा से मुंह पोंछते हैं।

#IndiaPakistanConflictमें अब तक