राजधानी में एक बार फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है। विद्याधर नगर स्थित माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल को एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। मेल मिलते ही स्कूल में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद बम स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंची और स्कूल परिसर को खाली कराया गया। बच्चों और टीचर्स को स्कूल से बाहर रहने के लिए कहा गया। डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे कैंपस की गहन तलाशी शुरू की गई है।