3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान से एक और महिला मुस्लिम देश भागी, प्रेमी के साथ कुवैत पहुंची, दो बच्चों की मां ने बुर्के में पति को भेजी फोटो

अंजू के बाद राजस्थान की एक और महिला के विदेश जाने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
photo_2023-08-15_09-54-23.jpg

अंजू के बाद राजस्थान की एक और महिला के विदेश जाने का मामला सामने आया है। डूंगरपुर में एक समुदाय विशेष का युवक हिंदू समाज की 2 बच्चों की मां को भगाकर कुवैत ले गया। आरोप है कि उसने वहां उसका ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन करवा दिया। महिला का बुर्का पहने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद घरवालों को इसकी जानकारी हुई है। महिला 15 जुलाई से लापता है और परिवार वालों ने उसकी मिसिंग दर्ज करा रखी है।

घर से जाने के बाद जब परिवार ने जांच की तो पता चला कि दो लाख रुपए कैश और चार से पांच लाख रुपए के सोने के जेवर भी वह अपने साथ ले गई है। पाटीदार समाज और हिंदु संगठनों ने इस बारे में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौपें हैं और परिवार की बेटी को वापस लाने की मांग की है। मामले की जांच डूंगरपुर जिले की चितरी थाना पुलिस कर रही है।

पुलिस ने बताया कि इलाके में रहने वाले मुकेश ने पंद्रह जुलाई को अपनी पत्नी दीपिका के लापता होने की रिपोर्ट दी थी। उसे बताया कि शादी को चौदह साल हो गए हैं। परिवार में 13 साल की बेटी और आठ साल का बेटा है। उसने पुलिस को बताया कि 10 जुलाई को उसकी पत्नी तबियत खराब होने की कहकर किसी के साथ गुजरात के सांबरकांठा चली गई। वह अक्सर बिमारी का बहाना बनाकर वहां जाती थी।

मुकेश ने पुलिस को बताया कि वह खुद Mumbai में काम करता है और कम ही घर आ पाता था। परिवार और बच्चों की जिम्मेदारी दीपिका पर थी लेकिन उसने धोखा दिया। 10 जुलाई से लापता पत्नी वापस नहीं लौटी तो मुकेश ने चितरी थाने में मिसिंग दर्ज कराई। गुजरात जाकर सर्च किया पता नहीं चला। इस बीच मुकेश वापस मुंबई काम से चला गया। तीन दिन पहले दीपिका ने मुकेश को वीडियो कॉल किया और कहा कि Gujarat हूं, बीमार हूं, वापस आ जाउंगी। मुकेश ने पता पूछा तो दीपिका ने नहीं बताया। उसके बाद अब दो दिन पहले दीपिका की बुर्के में फोटो वायरल हो गई जो मुकेश के पास भी पहुंची।

यह भी पढ़ें: गर्भवती पत्नी अस्पताल थी, पति काम से सीधा आ रहा था, लेकिन इधर बेटी का जन्म हुआ उधर पिता का साया उठ गया, 4 बेटियां पहले ही


इस बीच जानकारी की गई तो पता चला कि जिस युवक के साथ दीपिका की फोटो है उसका नाम इरफान है और वह गुजरात का रहने वाला है। दीपिका अक्सर इरफान से ही मिलने जाती थी। मुकेश ने आरोप लगाए हैं क इरफान ने उसकी पत्नी का धर्म परिवर्तन कर दिया। वह उसे कुवैत ले गया। कुवैत से ही पत्नी फोन कर रही है। पुलिस अब हर एंगल से जांच कर रही है।