26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मैंने कई सेटलमेंट साहब से करवाए हैं…1 लाख रुपए पहुंचा देना’, ASP 2 दलालों के जरिए करता रिश्वतखोरी, ACB ने किए चौंकाने वाले खुलासे

ACB Action: एफआईआर में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि वर्ष 2023 से ही एएसपी सुरेंद्र शर्मा के लिए दलाल सक्रिय थे, जो अलग-अलग विभागों के अधिकारियों से अवैध वसूली के प्रयास कर रहे थे।

4 min read
Google source verification

ASP सुरेंद्र कुमार शर्मा (फोटो: पत्रिका)

ASP Surendra Sharma Bribe Case: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की सर्विलांस कार्रवाई में एएसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा, उसके दो दलालों रामराज मीणा और बंटी पारीक तथा अन्य लोगों के बीच की बातचीत एफआईआर का हिस्सा बनी है।

इस एफआईआर में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि वर्ष 2023 से ही एएसपी सुरेंद्र शर्मा के लिए दलाल सक्रिय थे, जो अलग-अलग विभागों के अधिकारियों से अवैध वसूली के प्रयास कर रहे थे। एफआईआर में यह भी उल्लेख है कि सवाई माधोपुर जिले के एक थाने में आमजन के नाम से एएसपी के खिलाफ परिवाद दायर हुआ था, जबकि एक अन्य थाने के थानाधिकारी ने रोजनामचा में एक लाख रुपये की मांग संबंधी एंट्री भी दर्ज की थी। जून 2024 में मानटाउन थाना क्षेत्र में दर्ज परिवाद में बताया गया था कि एएसपी सुरेंद्र शर्मा अपने दलालों के माध्यम से विभागीय अधिकारियों तक यह संदेश भिजवाता था कि “साहब नाराज़ हैं”। इसके चलते अधिकारी किसी कार्रवाई से बचने के लिए मासिक रूप से मोटी रकम चुकाते थे। हालांकि उस समय मामला दबा दिया गया था।

एक लाख दे देना, नहीं तो थाना छोडक़र चले जाना

एसीबी की एफआइआर के मुताबिक, सवाईमाधोपुर के उदेई मोड़ थानाधिकारी उपनिरीक्षक भरत सिंह ने 10 जून 2023 को थाने के रोजनामचा में रपट डाली, जिसमें लिखा कि आज भरतपुर निवासी रमेश सिनसिनवार कार्यालय में आया। रमेश ने बताया कि एसीबी के एएसपी सुरेन्द्र कुमार शर्मा से आपके संबंध में बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा कि शाम तक वह एक लाख रुपए मुझे पहुंचा दे, अन्यथा थाना छोडक़र चला जाए। आपसे एएसपी बहुत नाराज हैं, वो आपको या आपके थाने के किसी भी आदमी को किसी भी मामले में लपेट देंगे। मैं बाटोडा थानाधिकारी रामकेश के पास दो बार गया था, उससे कहा था कि एएसपी साहब से मिल लेना, लेकिन वह मिलने नहीं गया तो उसका ट्रैप कर दिया। मैंने कई लोगों का सेटलमेंट साहब से करवाया है। आपकी इच्छा हो तो मैं उनसे खुद ले जाकर मिलवा दूंगा। काम होने के बाद आपको कोई टेंशन नहीं देगा।

चार बोतल शराब की मांग

मुख्य दलाल रामराज मीणा व दलाल प्रदीप के मोबाइल पर बातचीत के दौरान रामराज ने विवेक के फोन नहीं उठाने पर उलाहना देते हुए साहब सुरेन्द्र शर्मा से बात करवाता है। इससे एक दिन पहले मुख्य दलाल रामराज 8 जनवरी 2025 को अपने मोबाइल से एक व्यक्ति की सुरेन्द्र शर्मा से बात करवाता है। सुरेन्द्र शर्मा उक्त व्यक्ति से चार बोतल शराब की मांगता है। एसीबी के पास परिवहन व पुलिस से भी बातचीत की रिकॉडिंग है।

23 तक रिमांड पर, पैसे देने वालों की तस्दीक

एसीबी की एडीजी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार एएसपी सुरेन्द्र कुमार शर्मा, मुख्य दलाल रामराज मीणा व दलाल प्रदीप उर्फ बंटी पारीक को अनुसंधान अधिकारी बिश्नाराम बिश्नोई ने न्यायाधीश के समक्ष पेश किया, जहां से तीनों को 23 मई तक रिमांड पर सौंपा है। उन्होंने बताया कि रिश्वत में पैसे देने वाले अधिकारियों की भी तस्दीक की जाएगी।

9 जनवरी 2025 को बातचीत के अंश :

एएसपी सुरेन्द्र : जयपुर जाना है मेरा सामान तो लाओ

दलाल प्रदीप : डीटीओ था ही कहां

एएसपी : आज तो आएगा

दलाल : हां

एएसपी : आज ले आओ, हर चीज की समाई है, लेकिन पैसों की नहीं है। कल जल्दी जाऊंगा दिन में।


धमाका न करें, सर्जिकल स्ट्राईक कर देंगे

दलाल रामराज : साहब बात करेंगे

एएसपी सुरेन्द्र : वकील साहब कहते हुए धमाका नहीं कराने का उलाहना दिया

जयराज : धमाका कराने का आश्वासन दिया

एएसपी : भय के बिना प्रीत नहीं है दुनिया में, किसी तहसीलदार का करवाने या वैसे ही पूंछ दबवाने व ऊपर के निपटा देंगे

जयराज : ठीक है पूछ दबवा देते हैं

एएसपी : डिमांड तो करवाओ कोई, खुद ही लियाना, …गाली निकालते हुए डिमांड हो गई, पता ही नहीं तेरे को …अभद्रता भाषा में

जयराज : करवाने की सहमति देता है

एएसपी : कोई जरूरी नहीं अपन धमाका करें, सर्जिकल स्ट्राईक कर देंगे

जयराज : पांच दिन में यह काम करवाता हूं

गाली निकालते हुए …सीओ साहब

यह भी पढ़ें : करोड़ों का मालिक निकला रिश्वत लेने वाला PWD इंजीनियर, लाखों की FD, बेटे के नाम पर शोरूम, और परिजनों के 16 बैंक खाते आए सामने

16 जनवरी 2025 को रामराज व एक अन्य व्यक्ति के मोबाइल पर एएसपी सुरेन्द्र व पुलिसकर्मी मुश्ताक की बातचीत

मुश्ताक : जयहिंद सर

एएसपी : जयहिंद मुश्ताक जी, यार ये अपनी जा रही है बेगार में, चार ट्रक जाएंगे

मुश्ताक : सर एक बार आप सीओ साहब से कह देते

एएसपी : गाली निकालते हुए …सीओ साहब, मौके के आप ही, आप ही कह देना कि उनका फोन आया था और मेरे से बात करवा देना

मुश्ताक : ठीक है सर, मैं एक बार उनकी नॉलेज में डाल देता हूं

एएसपी : बिल्कुल आप डाल देना, कह देना आप चाहो तो वेरिफाई कर लो, आप तो मौज करो, कभी भी आ जाना। वो तो एसएचओ से थी मेरी, आपसे कुछ नहीं है। उसकी हेंकडी निकालनी थी। आपके लिए तो रामराज ने पहले ही कह दिया था। उसमें जाट वाली ऐंठ थी, तो उसको ट्रेलर दिखाना था मेरे को

मुश्ताक : जी सर जी सर

संबंधित खबरें

एएसपी : आप बेहिचक होकर कह देना, बिश्नोई जी बेचमेंट है मेरे छोटे भाई वीरेन्द्र के, मैं खुद कह रहा हूं आप कह देना

यह भी पढ़ें : Baran News: बेटे की शादी से पहले रिश्वत लेते पकड़ा गया नायब तहसीलदार, कार्ड बांटने के लिए टली ACB की कार्रवाई

एक मई 2025 को बातचीत
(एएसपी की रामराज मीणा के मोबाइल से रामू से बातचीत)

एएसपी: आपकी पेंडेसी चल रही है

रामू: किस का कराऊं आप रवांजना से दो दो तो ले गए थे

एएसपी: किसी रेंजर का करवाने की कहता है

रामू: अभी फोरेस्ट में भी कोई काम धाम नहीं चल रहा है

एएसपी: काम धाम की जरूरत ही नहीं है इतना सा कह देना कि किसी से लेनदेन की रिकार्डिंग हो गई है आपकी। समय रहते संभाल लो