20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona वॉरियर्स के लिए एक करोड़ की स्कॉलरशिप

अपेक्स यूनिवर्सिटी की ओर से स्पेशियल कोविड-19 वाॅरियर्स स्काॅलरशिप, यूनिवर्सिटी एडमिशन सीट रिजर्व और फीस में 10 प्रतिशत छूट देगी

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना वॉरियर्स के लिए एक करोड़ की स्कॉलरशिप

कोरोना वॉरियर्स के लिए एक करोड़ की स्कॉलरशिप

सुरेंद्र बगवाड़ा, जयपुर

विश्व में कहर बरसाने वाले कोरोना संक्रमण से लड़ाई करने वाले कोरोना वॉरियर्स को हर व्यक्ति सैल्यूट कर रहा है। वहीं, अब अपेक्स यूनिवर्सिटी ( Apex College ) की ओर से ऐसे वॉरियर्स के लिए अच्छी पहल की गई है। यौद्धाओं के बच्चों के लिए 1 करोड़ रूपये की स्पेशियल स्काॅलरशिप वार्ड ऑफ कोविड-19 वाॅरियर्स स्कीम की घोषणा की है। इसके पोस्टर का विमोचन मंगलवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ( Kalraj Mishra ) ने किया। राज्यपाल मिश्र ने कोरोना वाॅरियर्स के प्रति सम्मान व राष्ट्र सेवा की भावना की सराहना की।

एडमिशन में रिजर्वेशन, फीस में छूट
यूनिवर्सिटी के चांसलर डाॅ. रवि जूनीवाल ने बताया कि स्कॉलरशिप में डाॅक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, हाउसकिपिंग, पुलिसकर्मी, पैरामिलिट्री फोर्स, मीडियाकर्मी, सेनिटेशन वर्कर शामिल है। इनके बच्चों को कोर्सेज एडमिशन के लिए 10 प्रतिशत सीट रिजर्व रहेगी। साथ ही पूरे ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के दौरान फीस में भी 10 प्रतिशत की अलग से छूट दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि अपेक्स ग्रुप की ओर से कोरोना राहत कोष में राशि जमा कराई जा चुकी है। साथ ही रक्तदान की मुहिम भी चल रही है। वहीं, क्वारेंटाइन के लिए सीतापुरा स्थित 2 लाख वर्गफीट और कोटा के रानपुर स्थित 1.25 लाख वर्गफीट निर्मित भवन को राज्य सरकार को दिए जाने की पहल भी की है।