30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Apna Khata Rajasthan : अब इन आसान तरीकों से घर बैठे पाएं अपनी भूमि से संबंधित पूरी जानकारी, जमाबंदी नकल और खसरा मैप

Apna Khata Rajasthan : राजस्थान सरकार ने ‘अपना खाता‘ ( Apna Khata Yojna ) नाम से एक वेबसाइट शुरू की है। इस वेबसाइट के जरिए कोई भी घर बैठे ही अपनी भूमि या खाता के बारे में ऑनलाइन विवरण प्राप्त कर सकत है...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Jun 28, 2019

Apna Khata Rajasthan

जयपुर। राजस्थान सरकार ने ‘अपना खाता‘ ( Apna Khata Yojna ) नाम से एक वेबसाइट शुरू की है। इस वेबसाइट के जरिए कोई भी घर बैठे ही अपनी भूमि या खाता के बारे में ऑनलाइन विवरण प्राप्त कर सकत है। इस योजना ( Apna Khata Rajasthan ) का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन माध्यम से लोगों को भूमि का सारा विवरण उपलब्ध कराना है। अपना खाता वेबसाइट शुरू होने से आम लोगों को अब परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी और पटवारीखाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगें। इस वेबसाइट के माध्यम से सभी काम घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकेंगे।

अपना खाता ( Apna Khata ) वेबसाइट में कोई भी अपना खाता नंबर डालकर अपनी जमींन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसमें खेत की जमाबंदी, खसरा नंबर या भूमि का नक्शा भी ऑनलाइन देखा जा सकता है। इसके द्वारा यह भी पता लगाया जा सकता है कि किस व्यक्ति के नाम पर कौन सा खाता नंबर हैं, किस भूमि का मालिक कौन हैं, या फिर जमीन उस मालिक नाम पर हैं या नहीं। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति किसी से जमींन खरीदता है तो इस वेबसाइट के माध्यम से आप पता लगा सकते हैं कि उस जमींन पर लोन मिल सकता हैं या नहीं। क्योंकि जमींन के कागजात के आधार पर आप किसी भी बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं और फसल बीमा भी प्राप्त कर सकते हैं।


अपना खाता राजस्थान ( Apna Khata Rajasthan ) - जमाबंदी नकल ( Apna Khata Jamabandi Nakal ) ऑनलाइन देखने के लिए आसान टिप्स
1 - अपना खाता देखने के लिए सबसे पहले इस ऑफिसियल वेबसाइट ( http://apnakhata.raj.nic.in/ ) को खोलें।

2 - इसके बाद ‘अपना खाता राजस्थान सरकार‘ का पेज खुल जाएगा। यहां पर ‘अपना खाता‘ के विकल्प पर क्लिक करें।

3 - अब अगले पेज पर ‘जमाबंदी नकल‘ देखने हेतु जिले का चयन करें।

4 - अब अपनी ‘तहसील‘ को चुनें।

5 - अब अपने गांव का नाम चुनने के लिए ‘गांव के नाम के पहले अक्षर’ पर क्लिक करें और अपने गांव का चयन करें।

6 - अब आपको चार विकल्प ‘खाता नंबर से, नाम से, खसरा नंबर से या समस्त खाते‘ दिखाई देंगे। इन चारों विकल्पों में से एक विकल्प को चुनकर आप अपने खाते की जानकारी ले सकते हैं।

7 - इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी को सावधानी पूर्वक भरें। यदि फॉर्म भरते समय कोई भी कमी या गलती हो जाती है तो भूमि से संबंधित जानकारी प्राप्त नहीं हो सकेगी।

8 - फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही अगले पेज पर भूमि से संबंधित पूरा विवरण दिखाई देगा।

9 - अपना खाता विवरण की कॉपी का आप प्रिंट भी निकाल सकते हैं।


आम लोगों को ऐसे मिलेगा लाभ ( Apna Khata Benefits )
- राजस्थान अपना खाता वेबसाइट पर भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन देखा जा सकता है।
- इस योजना के शुरू होने से लोगों के लोगों को समय की बचत होगी।
- अब लोगों को अपनी जमींन के बारे में जानकारी के लिए पटवारीखाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
- इस योजना से कालाबाजारी में कमी आएगी, क्योंकि सबकुछ ऑनलाइन रहेगा।
- अपनी भूमि का विवरण जाने के लिए कोई भी अपना खाता नंबर डालकर पूरा लेखा-जोखा प्राप्त कर सकते हैं।