
Government Jobs 2023
Government Jobs 2023 : केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन बोर्ड ऑफ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग (Board of Apprenticeship Training ) (उत्तरी क्षेत्र) ने विभिन्न अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयन वॉक इन इंटरव्यू के जरिए जाएंगे। अप्रेंटिस बोर्ड यूनिवर्सिटी एंड मैनेजमेंट, जयपुर के सहयोग से जयपुर में जॉब फेयर आयोजित करेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 सितंबर, 2023 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए राजस्थान सहित सभी राज्यों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में स्नातक डिग्री या बी.फार्मा या बी.ए., बी.एससी, बी.कॉम, बीबीए, बीपीटी, बीएचएम इत्यादि या इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा कर रखा हो। जिन उम्मीदवारों ने 2019 से 2023 के बीच अपनी शैक्षणिक योग्यता पूरी की है, वे ही इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
जो उम्मीदवार पूर्व में अप्रेंटिस कर चुके हैं या ट्रेनिंग ले रहे हैं, वे भी इन पदों के लिए पात्र नहीं हैं। चयन प्रक्रिया इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन जयपुर में 8 सितंबर को आयोजित वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू के दिन यूनिवर्सिटी की ओर से ईमेल पर मिले यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर/पुष्टिकरण ईमेल हेल्प डेस्क पर बताना होगा। जो उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं बताएंगे, उन्हें इंटरव्यू में शामिल नहीं किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को इस पते पर उपस्थित होना होगा : University of Engineering & Management (UEM), Jaipur "GURUKUL", 6 Kms from Chomu on Sikar Road, Udaipuria Mod, Jaipur-303807.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार ऑफिशियल लिंक https://jobfair.uem.edu.in/ पर क्लिक करके 6 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करते वक्त मांगी गई सारी जानकारियां भरनी होंगी।
Published on:
24 Aug 2023 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
