18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway News: तीन से बढ़कर पांच होंगे प्लेटफार्म, हैरिटेज लुक रहेगा बरकरार

सांगानेर स्टेशन की बदलेगी सूरत, दोगुना तक बढ़ेंगी यात्री सुविधाएं। रेलवे बोर्ड अमृत भारत योजना के तहत छोटे स्टेशनों का पुर्नविकास कर रहा है। दो अतिरिक्त रेलवे लाइन बनाई डाली जाएगी। जिससे प्लेटफार्म तीन से बढ़कर पांच हो जाएंगे। स्टेशन के पुर्नविकास को लेकर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने स्टेशन का निरीक्षण किया।

less than 1 minute read
Google source verification
ramcharan_bohra.jpeg

जयपुर. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अब राजधानी के सांगानेर रेलवे स्टेशन की भी कायापलट होगी। इसे हैरिटेज लुक दिया जाएगा। साथ ही यहां यात्री सुविधाएं भी दोगुना तक बढ़ जाएगी।
दरअसल, रेलवे बोर्ड अमृत भारत योजना के तहत छोटे स्टेशनों का पुर्नविकास कर रहा है। इसमें अब सांगानेर स्टेशन को भी शामिल किया है। इसके तहत यहां दो अतिरिक्त रेलवे लाइन बनाई डाली जाएगी। जिससे प्लेटफार्म तीन से बढ़कर पांच हो जाएंगे।
दो नई बिल्डिंग भी बनाए जाएगी। एक रेलवे ओवरब्रिज व चार फुटओवर ब्रिज बनेंगे। प्लेटफार्म की ऊंचाई और लंबाई बढ़ेगी। एलइडी डिस्प्ले व अनाउंसमेंट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। साथ ही यहां आरपीएफ चैक पोस्ट भी बनाई जाएगी। स्टेशन के पुर्नविकास के बाद यहां दयोदय एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनों का ठहराव भी हो सकेगा। इस संबंध में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस स्टेशन के पुर्नविकास का खाका तैयार किया जा रहा है। खासबात है कि इसका हैरिटेज लुक बरकरार रखा जाएगा।

सांसद बोहरा ने किया निरीक्षण

स्टेशन के पुर्नविकास को लेकर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि सांगानेर स्टेशन के चारो ओर घनी आबादी क्षेत्र है। उद्योग की दृष्ठि से भी विशेष महत्व रखता है। स्टेशन के पुर्नविकास से स्थानीय लोगों के साथ ही व्यापारियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।