
आरटीई के तहत आवेदन प्रक्रिया स्थगित
जयपुर।
शिक्षा विभाग ने आरटीई के तहत एडमिशन के लिए सोमवार से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। प्रदेश में कोविड के कारण लगे लॉकडाउन को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक चंद्र किरण पंवार से यह निर्देश जारी किए हैं। जिसके मुताबिक आवेदन प्रक्रिया को आगामी आदेशों तक स्थगित किया गया है। नए टाइमफ्रेम की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
टी 102 बाघिन के फीमेल शावक की मौत
टेरटरी के संघर्ष में तोड़ा दम
जयपुर
रणथंभौर नेशनल पार्क से वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक दुखद खबर आई है।रविवार को यहां आरओपीटी रेंज के तांबा खान घाटी वन क्षेत्र में टी 102 बाघिन के फीमेल शावक का शव मिला है। बाघिन टी 102 ने पिछले साल चार शावकों को जन्म दिया था। मौके पर पंहुचे वनअधिकारी शव को नाका राजाबाग लाए और मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शावक की गर्दन और पसलियां टूटने की बात सामने आई है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शावक की मौत का कारण बाघिन टी 124 और बाघिन 102 के बीच टेरटरी का संघर्ष माना जा रहा है। गौरतलब है कि रणथंभौर में वहले भी कई बार बाघ बाघिन के बीच क्षेत्र को लेकर संघर्ष की घटनाएं सामने आई हैं। पिछले माह बाघिन टी 60 के एक शावक की भी इसी प्रकार मौत हो गई थी। इस शावक की मौत के बाद रणथंभौर में 66 बाघ बचे हैं।
Published on:
09 May 2021 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
