
राष्ट्रीय अभिगम्यता पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे
एनसीपीईडीपी.एम्फेसिस यूनिवर्सल डिज़ाइन अवॉर्ड ने विकलांगता से पीडि़त व्यक्तियों को जीने के लिए सक्षम बनाने का कार्य कर रहे शिक्षा स्टार्टअप्स और व्यक्तियों से राष्ट्रीय अभिगम्यता पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन 21 अगस्त तक किए जा सकते हैं। एम्फेसिस के सीएचआरओ श्रीकांत कारा का कहना है, कोविड के कारण लगे प्रतिबंधों का सबसे अधिक असर विकलांगता से ग्रसित व्यक्तियों पर पड़ा है। हमें एक साथ मिल कर काम करना चाहिए और इसके लिए जरूरी है कि विकलांग व्यक्तियों के इनपुट को शामिल किया जाए। किफायती सॉफ्टवेयर, उपकरण इत्यादि की उपलब्धता से विकलांगता ग्रस्त व्यक्तियों को बेहतर जीवन जीने में सहायता करने के अच्छे परिणाम सामने आएंगे और इस पुरस्कार के माध्यम से हम इस महत्वपूर्ण उद्देश्य के बारे में जागरुकता निर्माण करने और यूनिवर्सल डिज़ाइन को बढ़ावा दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले छह दशकों में कई शिक्षकों को यह पुरस्कार मिल चुका है। इसका बेहतरीन उदाहरण है राजेश केतकर 2019 के विजेता जिसने भारतीय सांकेतिक भाषा के माध्यम से बधिर समुदाय को डिजिटल साक्षरता, अंग्रेज़ी, और जीवन के लिए जरूरी कौशल की शिक्षा दी है। वहीं एनआईओएस या नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ओपन स्कूलिंग 2019 की विजेता ने बधिर और सुनने में कठिनाई का सामना करने वाले विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक पहुंच उपलब्ध कराने के लिए छह विषयों में सांकेतिक भाषा में 150 वीडियो विकसित किए हैं। वर्ष 2020 में इस पुरस्कार के विजेता रहे आकांक्षा और भरत ने टाइपो नामक एक उत्पाद तैयार किया है जिसका उद्देश्य है सेरेब्रल पाल्सी से पीडि़त बच्चों को उनकी संवेदी मोटर स्किल्स में सुधार लाते हुए अंग्रेज़ी सीखने और लिखने में सहायता करना।
विकलांगों के लिए रोजग़ार को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय केंद्र एनसीपीईडीपी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अरमान अली का कहना है, हमारा यह मानना है कि विकलांगता से ग्रसित व्यक्ति को वो सभी जानकारियां और सेवाएं मिलनी चाहिए जो किसी भी बिना विकलांगता वाले व्यक्ति को मिलती हैं। हमारे देश में ऐसे कई इनोवेटर्स हैं जो विकलांगता से पीडि़त व्यक्तियों के लिए सक्रिय रूप से समावेशी तकनीक का निर्माण करने के लिए कार्य कर रहे हैं। हम उन्हें एनसीपीईडीपी एम्फेसिस यूनिवर्सल डिज़ाइन अवॉर्ड के लिए आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। पुरस्कार 28 सितंबर को दिए जाएंगे।
Published on:
12 Aug 2021 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
