
नंदी गौशाला के आवेदनों की होगी जांच: कटारिया
पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि जिस भी गौशाला ने नंदी गौशाला संचालन के लिए आवेदन किया है, उसकी जानकारी प्राप्त होते ही कार्रवाई की जाएगी। कटारिया प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि नंदी गौशाला के आवेदन की उन्हें अभी कोई जानकारी नहीं है तथा जानकारी प्राप्त होते ही उस पर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले विधायक चेतन सिंह चौधरी के मूल प्रश्न के जवाब में कटारिया ने बताया कि हैं। पात्र गौशाला में आवासित बड़े गौवंश के लिए ४० रुपए और छोटे गौवंश के लिए २० रुपए प्रतिदिन की दर से अधिकतम 180 दिवस की सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2019-20 से सहायता राशि की दरों में वृद्धि की जा चुकी है। पूर्व में बड़े गौवंश के लिए 32 रुपए तथा छोटे गौवंश के लिए 16 रुपए की दर से सहायता दी जा रही थी जिसको वित्तीय वर्ष 2019-20 में बढ़ाकर क्रमश: 40 रुपए तथा 20 रुपए किया जा चुका है।
पशुपालन मंत्री ने बताया कि परिवर्तित बजट 2019-20 में सरकार द्वारा आवारा पशुओं की समस्या से निजात पाने के लिए प्रत्येक पंचायत समिति पर नंदी शालाएं स्थापित करने बाबत घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि योजना के तहत अभी तक आवेदन नहीं मांगे गए हैं।
Published on:
25 Feb 2020 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
