
एनसीसी भर्ती के लिए ऑनलाइन होंगे आवेदन
जयपुर
कोविड-19 महामारी ( covid-19 epidemic ) को देखते हुए इस बार एनसीसी भर्ती ( NCC recruitment ) के लिए आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन ( Online applications ) कर दिया गया है। राजस्थान कॉलेज की ओर से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगें हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्राचार्य प्रो. एस.एल.शर्मा ने बताया कि 7 राज. इन्डेपकम्पनी एनसीसी के लिए महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां छात्रों को मांगी गई निर्धारित जानकारी देकर आवेदन करना होगा। छात्रों को स्वयं एक वीडियो बनाकर अपलोड करना होगा जिसमें शैक्षणिक योग्यता, रूचि, एनसीसी में आने का कारण इत्यादि के बारे बताना होगा। साथ ही योग्यता से सम्बन्धित जरूरी दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा। इस ऑनलाइन भर्ती की पूर्ण जिम्मेदारी सह एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेन्टत मेघ पंवार को दी गई है। लेफ्टिनेन्ट पंवार ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर रखी गई है।
Published on:
01 Oct 2020 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
